वैडिंग हो या फिर बर्थडे पार्टी, इन यूनिक तरीकों से करें Photo Frames डैकोरेशन

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 04:42 PM (IST)

घर की पार्टी हो या फिर कोई वैडिंग फंक्शन, बिना डैकोरेशन के सब अधूरा नजर आता हैं। आजकल किसी भी इवेंट में डैकोरेशन के लिए खास तरीके अपनाए जाते है लोग महंगे शो-पीस के बजाएं घर की वेस्ट पड़ी चीजों को डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल करते है। ठीक ऐसे ही इन दिनों वैडिंग फंक्शन, रिसेप्शन पार्टी या फिर पार्टी में पुराने फोटो फ्रैम को डैकोरेशन का हिस्सा बना रहे है। 

 

फोटोफ्रैम से की गई सजावट न केवल पार्टी या वैडिंग की लुक बदल देती है बल्कि लोगों को काफी अट्रैक्ट भी करती है। भले ही फोटोफ्रैम पुराने हो लेकिन यह आपकी वैडिंग डैकोरेशन को रिच लुक देंगे। फोटोफ्रैम के जरिए आप अलग-अलग तरीके से डैकोरेशन कर सकते हैं। तो चलिए आप हम आपको फोटोफ्रैम के जरिए डैकोरेशन के अलग-अलग आईडिया बताएंगे, जिन्हें ट्राई करके आप भी अपने घर के फंक्शन को और भी एक्सपेंसिव और रिच लुक दे सकते हैं। 

Punjab Kesari