Wedding Decor: शादी में इन यूनिक स्टाइल से करें बैकयार्ड डैकोरेशन

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 11:53 AM (IST)

शादी में की गई खास डैकोरेशन फंक्शन में चार-चांद लगा देती है। फिर चाहे डैकोरेशन वैडिंग हॉल की हो या फिर मंडप की। आजकल कप्लस डेस्टीनेशन वेडिंग के साथ-साथ बैकयार्ड वेडिंग भी खूब पसंद कर रहे हैं। जहां शादी में दूल्हा-दुल्हन की बैस्ट लुक लोगों को खूब इम्प्रैस करती हैं, वहीं शादी में आए मेहमानों की नजरें सबसे पहले वैडिंग वेन्यू पर जाती हैं। ऐसे में शादी की सजावट का खास होना बहुत जरूरी है।

शादी की सजावट में सभी चीजों खास और परफेक्ट हो तभी तो शादी की शान बढ़ती है। अगर आप भी बैकयार्ड वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको डैकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज देंगे। शादी की सजावट के ये यूनिक आइडियाज आपकी मैरिज में चार चांद लगा देंगे।

बैकयार्ड वेडिंग में टेबल डैकोरशन के लिए यह आइडियाज बेस्ट हैं। इस तरह की टेबल डैकोरेशन से शादी में आए मेहमान भी खुश हो जाएंगे।



शादी की सजावट के लिए आप बल्ब या लड़ियों की बजाए लैंप से भी सजावट कर सकते हैं।


आजकल हर कोई मेहमानों का स्वागत करने के लिए साइनबोर्ड का इस्तेमाल जरूर करते हैं। ऐसे में साइनबोर्ड के ये आइडियाज डैकोरेशन में आपकी मदद करेंगे।


सिपंल शादी करना चाहते हैं तो सजावट का यह आइडियाज आपको लिए बिल्कुल परफेक्ट है।



ट्रैडिशनल चीजों का इस्तेमाल करके भी आप बैकयार्ड वेडिंग डैकोरेशन को खास बना सकते हैं।

Picture Credit- Neha Brackstone


इन यूनिक तरीकों से भी कर सकते हैं बैकयार्ड वेडिंग डैकोरेशन।


Content Writer

Anjali Rajput