टैनिंग हटाने के लिए बनाएं ''Watermelon Gel'', 1 दिन में ही दिखेगा असर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 12:35 PM (IST)

गर्मियों में मीठा-मीठा तरबूज खाने का अलग ही मजा होता है। मगर इसे खाने के साथ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी यूज किया जा सकता है। जी हां, गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने से टैनिंग व स्किन संबंधी बहुत सी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में निखार कम होकर चेहरा समय से पहले ही बेजान व बूढ़ा नजर आने लगता है। ऐसे में आप तरबूज से खास जैल बनाकर यूज कर सकती है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका...

आवश्यक सामग्री-

तरबूज का रस- 3 बड़े चम्‍मच 
खीरे का रस- 1 बड़ा चम्‍मच 
एलोवेरा जैल- 3 बड़े चम्‍मच 
विटामिन-ई कैप्‍सूल- 1

विधि-

1. सबसे पहले तरबूज के बीज निकाल कर मिक्सी में उसका जूस मिकाल लें। 
2. फिर खीरे को छील कर उसका जूस निकलें। 
3. अब बाउल तरबूज व खीरे का रस छान लें। 
4. इसमें बाकी की सामग्री जैल को लाल होने तक मिलाएं। 
5. तैयार जैल को एयर टाइट कंटेरन में स्टोर करके फ्रीज में रखें। 

नोट- तरबूज जैल हर स्किन टाइप को आसानी से सूट करेगी। 

इस्तेमाल करने का तरीका- 

1. सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें। 
2. अब इस जैल को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 
3. 10 मिनट इसे लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से इसे साफ कर लें। 
4. आप चाहे तो इसे सोने से पहले भी लगा सकती है। इसे ओवरनाइट रखने के आपको दोगुना फायदा मिलेगा। 

तरबूज जैल लगाने के फायदे-

- इसे लगाने से धूप के कारण खराब हुई स्किन रिपेयर होगी। ऐसे में सनटैन की समस्या से राहत मिलेगी। 
- गर्मी के कारण अधिक पसीना आने की परेशानी रहती है। ऐसे में तरबूज इससे छुटकारा दिलाने के साथ दिनभर फ्रेश फील करवाने में मदद करेगा। 
- चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, काले घेरे, ब्लैक व व्हाइट हेड्स साफ होंगे। ऐसे में साफ, मुलायम, ग्लोइंग व जवां चेहरा नजर आएगा। 
- तरबूज व एलोवेरा जेल में मौजूद पोषक व एंटी-एजिंग गुण स्किन को गहराई से रिपेयर करेगी। साथ ही त्वचा पर लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी। 
- स्किन पर होने वाली जलन, खुजली की परेशानी दूर होकर चेहरा खिला-खिला नजर आएगा। 
- स्किन पर ठंडक का अहसास होगा।
- त्वचा पर जमा एक्सट्रा साफ होने के साथ खुले स्किन पोर्स बंद व कम होने में मदद मिलेगी। 
- डेड स्किन सेल्स साफ होंगे। ऐसे में दाग-धब्बे व पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा। 
- तरबूज में विटामिन सी होने से त्वचा की रंगत निखरेगी। 
- इसकी खूशबू अच्छी होने से दिनभर फ्रेश व अच्छा महसूस होगा। 
 

Content Writer

neetu