सेंसिटिव स्किन के लिए बैस्ट है ये फेसपैक, Instant Glow चाहिए तो इस तरह लगाएं

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 12:48 PM (IST)

खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग कई तरह की क्रीमों और फेसपैक का इस्तेमाल करते हैं। नॉर्मल स्किन पर कुछ भी लगाया जा सकता है। मगर सेंसिटिव स्किन वालों पर बहुत कम ब्यूटी प्रॉडक्ट्स सूट करते हैं। अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो आपके लिए तरबूज वाला फेस पैक बैस्ट है। 

 

तरबूज में कई एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। रंग को साफ करने के साथ ही यह पैक स्किन को नेचुरल मॉश्चराइज करने का काम करता है। इसके अलावा यह चेहरे की मृत त्वचा को हटाने में भी मदद करता है। इससे स्किन ग्लो करने लगती है। 

तरबूज पैक बनाने का सामान

1. एक चम्मच तरबूज का रस
2. एक चम्मच एवोकाडो का पल्प

 

इस तरह बनाकर लगाएं फेस पैक

एक बाऊल में 1 चम्मच तरबूज के रस में1 चम्मच एवोकाडो का पल्प मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। कुछ ही दिनों में चेहरा चमकने लगेगा। 

Content Writer

Nisha thakur