Fashion: अनारकली ड्रेस को दें मॉडर्न ट्विस्ट, देसी लुक में भी दिखेंगी यूनिक

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 02:52 PM (IST)

इन दिनों अनारकली ड्रैस पार्टी व फंक्शन में पहनने के लिए गर्ल्स की पहली पसंद बनी हुई है। यह जहां आपको सबसे अलग और स्पैशल लुक देती हैं वहीं यह इंडो-वैस्टर्न लुक भी देती है। तभी तो वैस्टर्न गाऊन की अपेक्षा गर्ल्स अनारकली ड्रैस पहनना पसंद कर रही हैं। इसे पहनने से आपको ट्रडीशनल और मॉडर्न दोनों लुक मिल जाते हैं। यदि आप भी किसी खास फंक्शन में पहनने के लिए अनारकली ड्रैस खरीदने जा रही है तो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें, ताकि आपको टिपिकल लुक नहीं बल्कि इंडो वैस्टर्न लुक मिले और हर कोई आपके अंदाज की तारीक कर उठे।

अनारकली ड्रैस खरीदते समय शिफॉन एवं जॉर्जेट जैसे सॉफ्ट व फ्री फ्लाइंग फैब्रिक चुनें। ये जहां देखने में खूबसूरत नजर आते हैं वहीं ये आपको स्किम लुक भी देते हैं।

सबसे अलग और फैशनेबल नजर आने के लिए आप अनारकली ड्रैस के साथ लांग जैकेट यानि फ्लोर लैंथ जैकेट पहनें। इन दिनों यह स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है।

जरूरी नहीं कि आप अनारकली के साथ सिर्फ लेगिंग ही ट्राई करें। आप चाहे तो अनारकली के साथ प्लाजो पैंट भी ट्राई कर सकती हैं। 

अनारकली ड्रैस खरीदते समय ट्रैडीशनल डार्क कलर्स की अपेक्षा पेस्टल कलर्स चुनें क्योंकि पेस्टल कलर्स इन दिनों फैशन में हैं।

अनारकली ड्रैस के साथ बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी ना पहनें, नहीं तो आपकी पूरी लुक खराब हो जाएगी। अनारकली ड्रैस के साथ हमेशा वैस्टर्न लुक वाली ज्वेलरी पहनें, ताकि आपको फ्यूजन लुक मिल सके।

पलती महिलाओं को अनारकली ड्रैस खरीदते समय फैब्रिक की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है बल्कि आप किसी भी फैब्रिक की ड्रैस खरीद सकती हैं।

हैल्दी हैं तो यूं चूज करें अनारकली ड्रेस 

मोटी महिलाओं को ऐसी अनारकली ड्रैस खरीदनी चाहिए, जिसका घेरा एंपायर लाइन से शुरू हो। यह आपको स्लिम लुक देगी।

मोटी महिलाओं को अनारकली ड्रैस खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी ड्रैस कमर से बहुत ज्यादा लूज ना हो।

मोटी महिलाओं को हैवी एम्ब्रॉयडरी या बड़े प्रिंट्स की बजाए हल्की एम्ब्रॉयडरी व छोटे प्रिंट्स वाली अनारकली ड्रैस पहननी चाहिए।

अनारकली ड्रैस की खासियत यह है कि इसे हर उम्र और हर साइज की महिलाएं पहन सकती हैं। अगर आपकी उम्र ज्यादा भी हैतो भी आप अनारकली ड्रैस आराम से पहन सकती हैं। बस आपको इसमें कलर्स व डिजाइनिंग का ध्यान रखना होगा। फिर देखिए कि आपकी डीसैंड लुक और भी ज्यादा खूबसूरती लगने लगेगी।


 

Content Writer

Sunita Rajput