आप भी लिविंग रूम में ट्राई करें ये यूनिक Wall Pattern Ideas

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 12:53 PM (IST)

लिविंग रूम का घर में अहम रोल होता है क्योंकि जब कभी बाहर से कोई मेहमान आता है तो उसे लिविंग रूम में ही बैठाया जाता हैं। अगर लिविंग रूम ही खास तरीके से न सजा हो तो पूरी घर की सजावट मेहममान के सामने खास अहमियत नहीं रखती है। अगर आप भी अपने लिविंग रूम को अट्रैक्टिव बनाना चाहते है तो सबसे पहले अपने लिविंग रूम की दीवारों का पैटर्न बदले। 

 


लिविंग रूम में फर्नीचर, शो-पीसेज, सोफे व कुर्सी के अलावा वॉल पैटर्न भी खास होना चाहिए, तभी आपकी बैठक अच्छी लगेगी। आज हम आपको लिविंग रूम वॉल पैटर्व आईडिया देंगे, जिन्हें आप भी ट्राई करके अपने लिविंग रूम को मॉडर्न और यूनिक लुक दे सकते है। मार्कीट में आपको कई आर्टिफिशियल वॉल पैटर्न डिजाइन्स मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप अपने घर को सजा सकते हैं। 

कलरफुल वॉल पैटर्न के जरिए अपने घर को यूनिक लुक। 

 

फ्लोरल वॉल पैटर्न भी काफी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि गर्मियों में फ्लोरल पैटर्न घर को अट्रैक्टिव लुक देगा। 

आप चाहें तो 3डी वॉल पेपर के जरिए लिविंग रूम को खूबसूरत दिखा सकते हैं। 

यह ब्राइट कलर का वॉल पैटर्न भी आपके लिविंग रूम को काफी मॉडर्न लुक देगा। 

Punjab Kesari