WFH के लिए चुनें ये Wall Folding Tables, कम जगह में भी होंगे फिट

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 12:36 PM (IST)

लॉकडाउन के कारण बहुत सी कंपनियों के कर्मचारी WFH यानी घर से काम कर रहे हैं। मगर घर में ऑफिस की तरह टेबल, चियर की पूरी सहूलियत ना होने पर लोगों कई तरह की समस्याएं हो रही है। ऐसे में आमतौर पर लोग सोफा, या बिस्तर पर ही बैठकर कई घंटों तक लैपटॉप पर काम कर रहें हैं। मगर इससे गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द, जकड़न आदि की समस्या हो सकती है। वहीं कइयों के पास टेबल व चियर आदि रखने के लिए अलग से स्पेस भी नहीं है। ऐसे में आप Wall Folding Tables का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि आप इसे घर की किसी भी दीवार पर लगा सकती है। वहीं काम खत्म होने पर इसे दीवार पर फोल्ड करके अपने कमरे की स्पेस बचा सकती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ Wall Folding Tables की तस्वीरें दिखाते हैं। ऐसे में आप अपने लिए कोई अच्छा सा डिजाइन चुन सकती है।

वुडन में आप इस तरह का डिजाइन चुन सकती है। 

आप इसे घर की किसी भी दीवार पर फिट करवा सकती है। 

इस पर आपको अपान काम करने में बेहद आसानी होगी। 

ऐसे टेबल पर आप साथ में अपना जरूरी सामान भी रख सकती है। 

ऐसा फोेल्डिंग टेबल से कमरे सुंदर भी लगेगा। 

टेबल पर लैपटॉप के साथ लैंप लगाना भी सही रहेगा। 

काम खत्म होने के बाद आप इसे आसानी से फोल्ड करके कमरे की स्पेस बचा सकते हैं।

आप टेबल के साथ मैंचिग चियर भी खरीद सकती है। 

टेबल के साथ रैक रखें। इससे आपको किसी चीज के लिए बार-बार उठने की परेशानी नहीं होगी। 

 


 

Content Writer

neetu