रात में अचानक से खुल जाती है नींद तो इन Health Problems का हो सकता है संकेत !

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 04:59 PM (IST)

खराब लाइफस्टाइल के कारण आज कई लोग नींद न आने जैसी समस्या से परेशान हैं। इसके अलावा देर रात तक स्मार्टफोन चलाने के कारण भी नींद खुल जाती है। परंतु अगर आपकी रात को सोते समय अचानक से नींद खुलती है तो इसके ये कारण हो सकते हैं। इसके अलावा नींद खुलना इन स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि अगर रात में आपकी भी नींद अचानक से खुलती है तो क्या-क्या स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। 

लिवर संबंधी समस्या 

यदि रात में गहरी नींद सोते हुए अचानक से आपकी नींद खुलती है तो इसका कारण लिवर संबंधी समस्या भी हो सकती है।

मानसिक समस्या 

इसके अलावा रात में नींद खुलना यह भी संकेत देता है कि मानसिक तौर पर आप किसी बात से परेशान हैं और आपके दिल में उस बात को लेकर काफी गुस्सा भी है। 

फेफड़ों की समस्या 

सोते हुए अगर आपकी नींद 2-3 के बीच खुलती है तो इसका अर्थ है कि आपको फेफड़ों से जुड़ी कोई समस्या है। इसके अलावा इस समय नींद खुलने के कारण अस्थमा और सांस संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। 

इमोशनल परेशानी 

वैसे कुछ लोग 4-5 बजे के दौरान उठ जाते हैं परंतु यदि आपकी इस दौरान नींद खुलती है तो इसका अर्थ है कि आप इमोशनली तौर पर परेशान हैं। 

नींद खुलने पर करें ये काम 

. यदि रात में सोते हुए अचानक से आपकी नींद खुल रही है तो कुछ समय के लिए गहरी सांस लें। इसके बाद थोड़ा पानी पिएं और फिर से लेट जाएं । 

. डिप्रेशन, मानसिक तनाव और टैंशन के कारण भी आपकी नींद खुल सकती है। ऐसे में अपनी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं। रोज कम से कम 20 मिनट सैर, एक्सरसाइज और व्यायाम जरुर करें।

. यदि सोते समय अचानक उठने के बाद भी आपको 20 मिनट तक नींद नहीं आती तो अपना दिमाग शांत रखें। किताब पढ़ें, थोड़ा सा टहलें और इसके बाद अपना मनपसंदीदा म्यूजिक सुनें। 

. अगर आपकी नींद घबराहट के कारण खुल रही है तो 2 मिनट के लिए उठकर बैठें और अपना दिमाग शांत रखें। 


 

Content Writer

palak