Vivian Westwood फैशन शो में बुरी तरह से फ्लॉप हुईं ये हसीनाएं, इतने बड़े इवेंट पर नहीं थी ये उम्मीद
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:47 PM (IST)

नारी डेस्क: मुंबई में हाल ही में हुए विविएन वेस्टवुड के फैशन शो में बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं, लेकिन कुछ हसीनाओं के मेकअप और हेयर स्टाइल ने सबको हैरान कर दिया। इस शो में चार हसीनाएं ऐसी रहीं, जिन्होंने अपने लुक से सबकी उम्मीदों को तोड़ दिया और "वर्स्ट मेकअप" लुक की लिस्ट में शामिल हो गईं। इनमें अलाया फर्नीचरवाला, प्रियंका चाहर चौधरी, हुमा कुरैशी और तान्या श्रॉफ शामिल हैं।
अलाया फर्नीचरवाला पर नुसरत का असर
अलाया फर्नीचरवाला का लुक देखकर ऐसा लगा जैसे उन्हें नुसरत भरूचा का असर हो गया हो। अलाया ने हाई पोनीटेल के साथ बालों को हाफ फोल्ड किया था और साइड में कैरी किया था, लेकिन उनका मेकअप, खासकर लिपस्टिक, उनके स्किन टोन और आउटफिट के साथ मेल नहीं खा रहा था। यह लुक बहुत डल और कम आकर्षक था।
तान्या श्रॉफ: फैशन शो में दिल तोड़ने वाला लुक
इंफ्लूएंसर तान्या श्रॉफ, जो बड़े-बड़े फैशन शूट कर चुकी हैं, इस बार फैशन शो में अपने लुक से फैंस को निराश कर गईं। उनके बाल बिखरे हुए थे और फ्लैट मेकअप के साथ नीला आईलाइनर उनकी आंखों पर सही से नहीं जम रहा था। यह लुक शो में सबसे कम आकर्षक साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: मुंबई फैशन शो में यूपी की नैंसी का जलवा, बॉलीवुड सितारों को दी मात
हुमा कुरैशी: ओवर लुक, लेकिन फिर भी आकर्षक नहीं
हुमा कुरैशी का हेयरस्टाइल तो यूनिक और आकर्षक था, लेकिन उनके लुक में कुछ ऐसा ओवर था कि वह खूबसूरत नहीं लग रही थीं। उनके चेहरे पर ट्रेंड के मुताबिक स्टार्स बने थे, जो उनके लुक को खराब कर रहे थे। उनका मेकअप भी अत्यधिक था, जिससे उनका लुक न तो आकर्षक और न ही खूबसूरत लग रहा था।
प्रियंका चाहर चौधरी: इंग्लिश लुक में दिखी पहचान में दिक्कत
प्रियंका चाहर चौधरी ने इस फैशन शो में रॉयल हेयर स्टाइल अपनाया था, लेकिन उनका मेकअप इतना ज्यादा था कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था। मेकअप के कारण उनका चेहरा और लुक पूरी तरह से बदल चुका था, जिससे उनका फैशन शो लुक पूरी तरह से फ्लॉप हो गया।
यह सब देखकर यही कहा जा सकता है कि, इस बड़े फैशन इवेंट पर इन हसीनाओं से यह उम्मीद नहीं थी। भले ही ये चारों महिलाएं सुंदर थीं, लेकिन मेकअप और हेयर स्टाइल में थोड़ी सी भी गड़बड़ी ने उनके लुक को नकारात्मक बना दिया।