Vivek Oberoi की Networth सुर्खियों में, 12 Cr की Rolls Royce, कमाई में Allu Arjun- Ranbir Kapoor से कही आगे

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:02 PM (IST)

नारी डेस्कः बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) और विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) की अनबन का किस्सा तो आपको याद होगा? ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के लिए विवेक ने सलमान खान से टक्कर ली थी और ऐसा कहा जाने लगा था कि सलमान के चलते विवेक के करियर पर फ़ुल स्टाप लग गया था। विवेक, ऐश्वर्या के लिए सलमान के ख़िलाफ गये थे लेकिन फिर ऐश्वर्या ने भी बच्चन फ़ैमिली की बहु बनने के लिए विवेक से दूरियां बना ली और एक बार फिर विवेक ओबरॉय लाइमलाइट में हैं और जिस वजह से विवेक सुर्खियों में छाए हुए हैं वो है विवेक ओबरॉय की ख़रीदी 12.25 करोड़ रु की (Vivek Oberoi Rolls Royce) रोल्स रॉयस कलिनन कार।

PunjabKesari

कमाई में अल्लू-अर्जुन और रणबीर कपूर से कही आगे विवेक ओबरॉय | Vivek Oberoi Networth

उतार-चढ़ाव वाले फिल्मी करियर के बीच विवेक की जितनी संपत्ति उजागर हुई है उसे सुनकर शायद एक बार आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। विवेक ओबेरॉय की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये है, जो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से कहीं ज़्यादा है लेकिन इतनी कमाई विवेक ने की कैसे? लोग उनकी नेटवर्थ का सुनकर ये जानने की लिए उत्सुक हैं कि आख़िर एक नोर्मल बॉलीवुड करियर में विवेक ने इतनी संप्पति कैसे बना ली? चलिए आपको इस बारे में ही बताते हैं…

आज विवेक भारत के सबसे धनी अभिनेताओं में से एक में शामिल हो गये है। विवेक ओबेरॉय ने 2002 में कंपनी के साथ फ़िल्म उद्योग में प्रवेश किया। अपनी पहली फ़िल्म से सफ़लता का स्वाद चखने के बाद, उन्होंने साथिया, मस्ती और ओमकारा जैसी फ़िल्में कई फ़िल्में कीं, जिससे उन्हें काफ़ी प्रशंसा मिली लेकिन पर्सनल लाइफ़ में ऐश्वर्या राय के साथ उनके ख़राब रिश्ते और सलमान खान के साथ अनबन ने उनकी प्रोफ़ेशनल लाइफ को काफी प्रभावित किया, जिससे उनके करियर में ठहराव की स्थिति पैदा हो गई। बॉलीवुड में उन्हें काम मिलना बंद हो गया लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद, विवेक ने तेलुगु और मलयालम फिल्मों में खुद का करियर बनाया। उन्होंने इनसाइड एज जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज में भी अभिनय किया लेकिन जो चीज उन्हें सबसे अलग बनाती है, वो थी उनका ऐक्टिंग करियर से परे सफल बिजनेस खड़ा करना।

PunjabKesari

फिल्मों से फ्लॉप और बॉयकॉट हुए तो बिजनेस की दुनिया में बनाया नाम| Vivek Oberoi Business 

द स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट के अनुसार, विवेक की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये है, जो रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन सहित उनके कई समकालीनों की संपत्ति से भी कही अधिक है और उसका श्रेय उनके बिज़नेस को ही जाता है जबकि अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ 340 करोड़ रु. और रणबीर कपूर की 350 करोड़ के आस-पास बताई जा रही हैं। विवेक ओबेरॉय ने रियल एस्टेट में निवेश किया और प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने वाली कंपनी करम इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की। उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मेगा एंटरटेनमेंट की भी सह-स्थापना की। इतना ही नही विवेक, यूएई (Vivek Oberoi Business Dubai)के रास अल खैमाह में एक्वा आर्क नामक 2,300 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट परियोजना में भी शामिल हैं। इसके अलावा, विवेक स्वर्णिम विश्वविद्यालय (Vivek Oberoi Swarnim University) के सह-संस्थापक हैं। 

PunjabKesari

पीटीआई (PTI) के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में, विवेक ने अपने व्यवसाय पर बात करते हुए बताया, ‘अभिनय मेरा जुनून है और व्यवसाय इसे सक्षम बनाता है। इसने मुझे एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है जहां मैं अपने जुनून को पूरी तरह से आगे बढ़ा सकता हूं। इसने मुझे वह आज़ादी दी है इसलिए मैं लोगों से कहता रहता हूँ कि वे अपनी आर्थिक आज़ादी बनाएं, खुद को ऐसी स्थिति में लाएँ जहाँ वे अपने और अपने बच्चों के सपनों को पूरा कर सकें।’  

बता दें कि विवेक ओबरॉय हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) में नज़र आए थे, जहां उन्होंने जॉइंट सीपी विक्रम बख्शी आईपीएस की भूमिका निभाई थी ।अब तो आप जान गये होंगे कि विवेक ओबरॉय इतने अमीर स्टार कैसे बने हैं! 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

static