विटामिन-सी युक्त ये 2 सीरम, सर्दियों में हर स्किन प्रॉब्लम रखेंगे दूर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 05:49 PM (IST)

सर्दियों में त्वचा का ड्राई होना आम बात है। ऐसे में सूरज की तेज किरणों से भी त्वचा संबंधी कई परेशानियां जैसे कि स्किन का रेड होना या सूजन की समस्या से गुजरना पड़ता हैं। इन सवसे बचने के लिए विटामिन सी युक्त आहार के साथ-साथ अपनी रुटीन में इस विटामिन-सी युक्त सीरम भी शामिल करें। आइए जानते हैं घर पर ही यह सीरम बनाने का तरीका...

सीरम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

विटामिन सी पाउडर-  1/2 टीस्पून
गर्म पानी- 1 टेबलस्पून
कांच की कटोरी- 1
ग्लास कंटेनर- 1

सीरम बनाने की विधि

- सबसे पहले एक कटोरी लें।
- उसमें विटामिन सी पाउडर और गर्म पानी को अच्छे से मिलाएं।
- अब इसे ग्लास कंटेनर में डाल कर बंद करें।

तैयार सीरम को फ्रिज में स्टोर करके आप इसे 2 हफ्तों के लिए यूज कर सकते हैं।

मॉश्चराइजिंग विटामिन-सी बनाने की आवश्यक सामग्री

विटामिन सी पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
गर्म पानी- 1 टेबलस्पून
ग्लिसरीन या आर्गन तेल, सूरजमुखी तेल या कैलेंडुला तेल-  2 बड़े चम्मच
विटामिन ई तेल- 1/4 टेबलस्पून
गुलाब, लैवेंडर, लोबान, या जीरियम तेल-  5-6 बूंदें
कटोरा- 1
ग्लास कंटेनर- 1

सीरम बनाने की विधि

- सबसे पहले एक कटोरी लें।
- उसमें विटामिन सी पाउडर और गर्म पानी डाल कर मिक्स करके स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
- अब इसमें ग्लिसरीन या तेल डालें।
- विटामिन-ई तेल और अपने मनपसंद तेल की 5-6 बूंदें डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

अब आपका मॉश्चराइजिंग सीरम बन कर तैयार हैं। इसे ग्लास कंटेनर में डाल कर फ्रिज में स्टोर कर लें। आप इसे1-2 हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोनों तरह के सीरम चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी होने वाली समस्या से राहत मिलती हैं। ये स्किन को सूरज की तेज किरणों से बचाने का काम करता हैं। इसे लगाने से त्वचा ग्लोइंग और मुलायम होती हैं।

सावधानियां

इसको सीधा स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। आप इसे अपने हाथों पर थोड़ा सा लगा कर चेक कर सकते हैं। अगर इसे लगाने से त्वचा पर रेडनेस, दाने या जलन फील होती है तो ऐसे में इसे यूज करने से बचें।

Content Writer

Vandana