ऑनलाइन मीटिंग या हो क्लास... टेंशन नहीं, मेकअप App दिखाएंगे आपको स्मार्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 01:38 PM (IST)

पार्टी हो, फंक्शन या कोई स्पैशल ओकेशन... महिलाएं तैयार होने में काफी समय लगा देती हैं। यहां तक कि ऑनलाइन क्लास, मीटिंग के लिए भी उन्हें पहले से ही पूरी तरह तैयार होकर बैठना पड़ता है फिर भले ही उनका मन न हो। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि ऑनलाइन क्लास या मीटिंग के लिए आपको मुंह पर मेकअप लगाने की जरूरत नहीं। अब ऐसे कई वर्चुअल मेकअप APP आ चुके हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पसंद का मेकअप चुनकर खुद को सुंदर दिखा सकती हैं। यानि आप ऑनलाइन क्लास या मीटिंग में बिना तैयार हुए भी सुदंर दिख सकती हैं।

कोरोना काल में बढ़ा वर्चुअल मेकअप का चलन

कोरोना काल के चलते ज्यादातर महिलाओं को ऑनलाइन क्लास या मीटिंग करनी होती थी। मगर, घर बैठे तैयार होना समझों आफत। इसी वजह से महिलाओं में वर्चुअल मेकअप APPS का प्रचलन बढ़ा। स्मार्टफोन यूजर के लिए यह बहुत ही बढ़िया मेकअप APP है, जिसके जरिए आप आंखों, भौहों और बालों की स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

2020 में ब्यूटी इंडस्ट्री को 30% घाटे का अनुमान

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल में ब्यूटी इंडस्ट्री काम करीब 30% कम हो गया। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये खास वर्चुअल मेकअप टूल का ट्रेंड आया लॉन्च किए गए हैं। रिटेल आउटलेट को बंद कर दिया गया है और एयर ट्रेवल पर रोक लगने से ड्यूटी-फ्री शॉपिंग पर भी असर पड़ा है। इसी संकट ने ऑनलाइन ब्यूटी टूल्स लॉन्च का आइडिया दिया। विशेषज्ञों के मुताबिक, अब तक कई ऐप में ऐसे फिल्टर जरूर मौजूद थे लेकिन वर्चुअल मीटिंग के लिए ऐसी कोशिश पहली बार ही की गई है।

इसके जरिए आपको ऑनलाइन मीटिंग या क्लास में जाने के लिए मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती। आप बस इन डिजिटल प्लेटफॉर्म में से अपना पसंदीदा मेकअप चूज करके खूबसूरत दिख सकती हैं। सामने वाले को भी आपका चेहरा वैसा ही दिखेगा, जैसा मेकअप आपने चूज किया होगा।

अपनी पसंद से चुन सकती हैं आईलाइनर से लेकर बीड्स

इस ऐप को ग्लोबल मेकअप डायरेक्टर वैल गारलैंड ने बनाया है जो कैट मॉस से लेकर लेडी गागा तक के साथ काम कर चुकी हैं। यह ई-मेकओवर रेंज ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक पर काम करते हैं, जिस पर कई डिजिटल लुक मौजूद हैं। मेकअप चुनने के लिए आपको सिर्फ फिल्टर आइकन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप अपना पसंदीदा मेकअप चुन सकती हैं। इसके अलावा इसमें ट्राई इट फंक्शन की सुविधा है, जिसमें आप यह देख सकती हैं कि आप पर कौन-सा शेड अच्छा लगेगा। ऐप में आईलाइनर, बीड्स, ग्लॉस सेक्शन के शेड्स भी आप अपनी पसंद अनुसार सिलेक्ट कर सकती हैं। 

सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव हो गए युवा

ऐप बनाने में मदद करने वाले एक्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर पास्कर रोटवील का कहना है कि आजकल के युवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वीडियो कॉल्स, ऑनलाइन मीटिंग उनके लिए आम हो गए हैं। उन्हीं तक पहुंचने के लिए ऐसे एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं।

Content Writer

Anjali Rajput