प्रेमानंद जी महाराज ने की Anushka की तारीफ, Social Media तोड़ रही रिश्ते, लगती है नजर!
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:56 PM (IST)
नारी डेस्कः भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, बच्चों के साथ प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम वृंदावन पहुंचे। एक्स पर उनकी वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रही है। विराट-अनुष्का, उनके सामने पहुंचते ही शाष्टांग प्रणाम करते हैं और इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछती हैं। प्रेमानंद जी महाराज अनुष्का की प्रशंसा करते हैं कि अनुष्का के प्रेम और आध्यात्म का प्रभाव विराट पर पड़ेगा और अनुष्का कहती हैं कि उन्हें प्रेम भक्ति चाहिए क्योंकि उससे ऊपर कुछ नहीं है।
विराट और अनुष्का को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि दोनों ही एक दूसरे को पूरा सपोर्ट करते हैं और बड़ी बात यह है कि अपनी पर्सनल लाइफ को वह सोशल मीडिया से दूर रखे हुए हैं। ऐसा बहुत कम होता है जब विराट औऱ अनुष्का अपनी पर्सनल फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करें। यूजर्स का कहना है कि इसी वह हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं क्योंकि आज टूटते रिश्तों का जिम्मेदार वह सोशल मीडिया को ही मान रहे हैं, जिसे वह नजर से जोड़कर भी देख रहे हैं।
इसकी उदाहरण देते हुए यूजर्स को धनश्री-युजवेंद्र चाहल और हार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक का नाम याद आ गया। इस समय धनश्री और युजवेंद्र का टूटता रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है और इससे पहले हार्दिक पंड्या-नताशा का भी तलाक हो चुका है।
यूजर्स की मानें तो उनका कहना है जो अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर जितना दिखा रहा है अपनी पर्सनल लाइफ शो ऑफ कर रहा है, उसका रिश्ता उतना ही उलझन भरा बन रहा है। रिश्ता लोगों की नजरों पर आ जाता है, जितना इसे पर्सनल और लोगों से छिपाए रखे उतना ही रिश्ता स्ट्रॉंग होता है।
विराट भारत के वो क्रिकेटर हैं जो हैप्पी मैरिड लाइफ एज्वॉय कर रहे हैं और फैमिली के साथ फुल टाइम स्पैंड करते हैं। सागरिका घाटके-जाहिर खान भी अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखे हैं हालांकि बहुत से स्टार क्रिकेटर का बसा बसाया घऱ उजड़ गया।
आप इस बारे में क्या राय रखते हैं क्या आपको भी लगता है कि सोशल मीडिया पर पर्सनल जिंदगी के हर राज खोलना... रिश्ते के टूटने की वजह बन रहा है।