शादी से पहले वायरल हुआ Love Birds सिड-कियारा का डांस वीडियो, लोग बोले - 'मुझे लगा यह...'
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 05:22 PM (IST)
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सिर्फ एक ही कपल छाया हुआ है और वो है सिद्धार्थ कियारा। दोनों 7 फरवरी को ऑफिशियली एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में फैंस दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं शादी की खबरों के बीच दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में ऐशा क्या है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं...
वायरल हुआ संगीत का वीडियो
सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिड और कियारा डांस करते नजर आ रहे हैं। पहले लोग इस वीडियो को देख कंफ्यूज हो गए उन्हें लगा कि यह दोनों के संगीत का वीडियो है। लेकिन यह वीडियो सिद्धार्थ और कियारा के फिल्म शेरशाह के को एक्टरस अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की रिस्पेशन का है। दोनों वीडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं।
सिल्वर और पर्पल लहंगे में दिखी कियारा
इस वीडियो में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक कोट पैंट में नजर आ रहे हैं वहीं कियारा ने पर्पल और सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है। दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी लग रही है। वीडियो को देख फैंस ने सोचा कि यह सिड कियारा के संगीत का वीडियो है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'दोनों की बधाई हो।'
एक ने लिखा कि - 'तुम मुझे मिनी अटैक दोगे।'
अन्य ने लिखा - 'मुझे लगा यह इनका संगीत है।'
सूर्यगढ़ के पैलेस में चल रहा हैं दोनों की शादी का जशन
वहीं अगर कपल की शादी की बात करें तो सिद्धार्थ और कियारा का संगीत फंक्शन आज होने वाला है लेकिन दोनों के फंक्शनों की कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। राजस्थान के आलिशान सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों की शाादी के फंक्शन्स चल रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में दोनों के परिवार, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल, करण जौहर जैसे कई सेलिब्रिटी कार्यक्रमों में शामिल है।
फैंस दोनों की शादी और बाकी वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं।