बच्चों की आंखों के लिए वीडियो गेम है फायदेमंद,जानिए कैसे?

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 01:11 PM (IST)

पेरेंटिंग:बच्चे अगर देर तक टी वी,विडीयों या फोन देखते हैं तो मां को सबसे ज्यादा चिंता  होती है बच्चे की आंखों खराब होने की। इस लिए हर मां बच्चे को वीडियों गेम खेलने के लिए मना करती हैं लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की वीडियो गेम खेलने से बच्चों की आंखों की रोशनी घटने की बजाए बढ़ती है। एक शोध के मुुताबिक यह बात सामने आई है कि बच्चा अगर एक्शन वीडियोें खेलता है तो उसकी आंखों की रोशनी में 50 प्रतिशत तक सुधार होता है। 


अधय्यनकर्ताओं के अनुसार वीडियो गेम में बच्चे एक्शन वीडियों गेम खेलते समय अंडरयूज्ड पेरीफेरल विजन का इस्तेमाल करते हैं। जिससे बच्चों में किसी भी चलती हुई चीज को जल्दी से पकड़ने क्षमता में बढौतरी होती है। उनमें चीजों ढूढने की शक्ति बेहतर हो जाती है। 


ओकलाहोमा स्कूल्स ऑफ ब्लाइड के 24 छात्रों पर किए गए इस अध्ययन में यह बात सामने आई कि जिन बच्चों का विजन कमजोर था,वीडियों गेम खेलने से उनके विजन में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

Punjab Kesari