Lohri Spl: इस बार Newly Brides ट्राई करें वेलवेट सूट्स, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 05:56 PM (IST)

लोहड़ी का त्योहार जल्द ही आने वाला हैं, इस खास मौके पर लोग ट्रेडीशनल तरीके से तैयार होते हैं, पंजाबी औरतें एक से बढ़कर एक सूट्स में दिखती हैं, मगर जब बात नई नवेली दुल्हन की पहली लोहड़ी की होती हैं तो ये दिन और भी स्पैशल बन जाता हैं। स्पैशल दिन पर कपड़े भी खास होने चाहिए। 

अगर आप भी अपने घर लोहड़ी पार्टी रखने जा रहे हैं लेकिन आपने अभी तक कपड़ों का सिलेक्शन नहीं किया है तो हम आपको वेलवेट सूट्स का ऑप्शन ही देंगे। वेलवेट सूट्स में आप ठंड से भी बच जाएगी दूसरा आपका दुल्हन वाला चार्म बरकरार रहेगा। तो देरी किस बात की चलिए आपको दिखाते हैं वेलवेट सूट्स के लेटेस्ट डिजाइन्स जो आपको लोहड़ी पार्टी का स्टार बना देंगे। 

आप वेलवेट सूट के साथ इस तरह का हैवी वर्क वाला मैचिंग शॉल कैरी कर सकती हैं जोकि आपको रॉयल लुक देगा। 

आजकल स्कर्ट विद लॉन्ग कुर्ती वाला फैशन खूब ट्रेंड में है। तो क्यों ना आप वेलवेट में यह स्टाइल ट्राई करें। 

शरारा भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है तो क्यों ना शरारा भी वेलवेट फैब्रिक में ट्राई करें और उसके साथ कुर्ती भी यूनिक स्टिच करवाए। 

अगर आप थोड़ा मॉडर्न टच पाना चाहती हैं तो इस तरह वेलवेट का सूट सिलवाकर उसके साथ फुलकारी वर्क शॉल कैरी करें। 

भई, डिजाइनर वेलवेट कुर्ती के साथ वेलवेट नहीं तो सिल्क फैब्रिक की पैंट कट स्टाइल प्लाजो ट्राई करें। 

प्लाजो के साथ वेलवेट कुर्ती और मैचिंग शॉल का क्रेज लड़कियों में खूब हैं जोकि आपको रॉयल लुक देगा। 

चूड़ीदार के साथ वेलवेट कुर्ती भी खूब सूट करेगी। 

आप गोट्टा वर्क प्लाजो पैंट के साथ वेलवेट कुर्ती भी स्टिच करवा सकती हैं। 

ब्रोकेट फैब्रिक पैंट कट ट्राउजर के साथ इम्ब्रॉयडर्ड वेलवेट कुर्ती भी आपको स्टाइलिश लुक देगी। 

क्रॉप प्लाजो के साथ फ्लेयर्ड स्टाइल कुर्ती भी आप स्टिच करवा सकते है। 

ब्रोकेड फैब्रिक के साथ वेलवेट कुर्ती भी सूट करेगी जिसे आप इस स्टाइल में स्टिच करवा सकते है। 

मार्कीट से आपको वेलवेट सूट में इस तरह के स्टाइल भी मिल जाएंगे। 

प्लाजो वेलवेट सूट के साथ आप कंट्रास्ट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। 

आप प्लाजो के साथ इस तरह की कुर्ती भी स्टिच करवा सकती हैं जोकि आपको थोड़ा स्टाइलिश लुक देगी। 

सलवार के साथ वेलवेट कुर्ती भी खूब सूट करेगी। 

प्लाजो पैंट के साथ गोट्टा वर्क कुर्ती भी चाहे तो ट्राई कर सकती हैं। 

Content Writer

Sunita Rajput