Vastu Tips: फर्नीचर में छिपा है घर की सुख-शांति का राज

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 11:02 AM (IST)

फर्नीचर घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ वास्तु दोष भी पैदा करने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। जी हां, गलत दिशा और शेप का फर्नीचर आपके जीवन में प्रॉबल्मस क्रिएट कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे...

नुकीला फर्नीचर

वास्तु के अनुसार घर का कोई भी कुर्सी या टेबल नुकीला नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ता है।

रखने की दिशा

लाइट वेट यानि हल्के फर्नीचर को घर की पूर्व दिशा में रखना चाहिए और भारी फर्नीचर यानि डाइनिंग टेबल या फिर साइड टेबल को दक्षिण-पूर्व दिशा में सजाएं। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति सही बनी रहती है।

सही दिन

वास्तु के मुताबिक फर्नीचर हमेशा शुभ दिन यानि बुधवार या फिर किसी त्यौहार के मौके ही खरीदना चाहिए। मंगलवार, शनिवार और अमावस्या के दिन भूलकर भी फर्नीचर न खरीदें।

शुभ लकड़ी

फर्नीचर हमेशा सागवान, चंदन, अशोका, अर्जुन या फिर नीम पेड़ की बनी लकड़ी का ही खरीदें। इन पेड़ों की लकड़ी से तैयार फर्नीचर हमेशा घर में खुशहाली लेकर आता है।

हल्के रंग

फर्नीचर खरीदते वक्त उसके रंग का भी खास ध्यान रखें। घर में ज्यादा भड़कीला और गहरे रंग का फर्नीचर रखने से बचें।

तो ये थे फर्नीचर से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स...

Content Writer

Harpreet