Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति, हमेशा रहेगी बरकत

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 06:13 PM (IST)

देवी-देवताओं की पूजा के लिए भी घर में विशेष स्थान होता है। यहां नियमित तौर पर भगवान से सुखी जीवन और अच्छे से स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हुई देवी-देवताओं की मूर्ति सुख-समृद्धि और मानसिक शांति देती है। यदि इन्हें सही दिशा में रखा जाए तो घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। तो चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति रखने की सही दिशा...

मां लक्ष्मी की प्रतिमा की सही दिशा 

वैसे अधिकतर घरों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पूजा घरों में ही लगाई जाती है। परंतु वास्तु के अनुसार, इन्हें सही दिशा में रखना चाहिए। आप मां लक्ष्मी की मूर्ति गणेश जी के दाईं और रख सकते हैं। इससे आपके घर में पैसे की वृद्धि होगी। 

भगवान गणेश की मूर्ति की सही दिशा 

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। गणेश जी की मूर्ति सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। आप पूजा स्थल की उत्तर दिशा में गणेश भगवान की मूर्ति लगा सकते हैं। गणेश जी की सिंदूरी तस्वीर लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

शिवलिंग की सही दिशा 

बहुत से लोग घर में एक छोटा सा शिवलिंग भी रखते हैं। शिवलिंग की रोजाना पूजा भी करते हैं। वास्तु के अनुसार शिवलिगं को भी सही दिशा में रखना बहुत ही आवश्यक है। आप शिवलिंग को उत्तर दिशा की ओर रखें। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। 

भूलकर भी न करें ये गलती 

मां लक्ष्मी की प्रतिमा को भूलकर भी गणेश जी के बाईं और न रखें। इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा। लक्ष्मी जी को गणेश जी की मां माना जाता है, इसलिए भूलकर भी उनकी प्रतिमा गणेश जी के बाईं और न रखें। 


 

Content Writer

palak