घर के गार्डन में न रखें ऐसे पौधे, पॉजिटिविटी की जगह आएगी Negativity
punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 02:36 PM (IST)
हरा भरा गार्डन सुकून और ताजगी का एहसास करवाता है। घर के आस-पास यदि हरियाली होगी तो वातावरण तरोताजा बना रहेगा। लेकिन कई बार हम बिना सोचे समझे कुछ ऐसे पौधे गार्डन में लगा देते हैं जो नेगेटिविटी का कारण बन सकते हैं। यह पौधे घर में वास्तु दोष भी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में आज आपको वास्तु के अनुसार बताते हैं कि गार्डन किस दिशा में होना चाहिए और यहां पर कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिए।
पूर्व या उत्तर दिशा
वास्तु के अनुसार, घर में गार्डन के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व या उत्तर मानी जाती है। इन दिशाओं के जरिए घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है इसलिए इस दिशा में बंद कमरे की जगह गार्डन बनाना चाहिए।
बड़े पेड़ न लगाएं
घर के गार्डन में बहुत बड़े पेड़ नहीं लगाने चाहिए। ऐसे पेड़ घर में आने वाली पॉजिटिव एनर्जी को रोकते हैं।
कांटेदार पौधे
कांटेदार पौधे भी गार्डन में नहीं लगाने चाहिए हालांकि जिन पौधों में फूल के साथ कांटे हो उन्हें आप गार्डन में लगा सकते हैं।
फलदार पौधे
फलदार पौधों को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए जबकि दक्षिण दिशा में बड़े पेड़-पौधे लगाने सही माने जाते हैं।
बोनसाई पौधे
यह पौधे गार्डन में नहीं लगाने चाहिए क्योंकि यह प्रगति में बाधा उत्पन्न करते हैं।
गार्डन रखें साफ
गार्डन को समय-समय पर साफ करते रहने चाहिए क्योंकि यहां पर मौजूद सूखे पौधे और पत्ते नेगेटिविटी बढ़ाते हैं।
फाउंटेन लगाएं
यदि आप घर के गार्डन में फाउंटेन लगाना चाहते हैं तो उसे गार्डन की उत्तर दिशा में लगाएं।