Vastu Shastra: कहीं आप तो नहीं रखते सोते वक्त सिरहाने के पास ये चीजें?

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 02:38 PM (IST)

वास्तु अनुसार, हमारी आसपास की चीजें हमपर गहरा असर डालती है। इससे हमारे जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वास्तु अनुसार, सोते समय बिस्तर के पास रखी कुछ चीजें भी वास्तुदोष का कारण बनती हैं। इसके कारण जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिसे सिरहाने रखकर सोने से बचना चाहिए।

किताब, अखबार या मैग्जीन

कभी भी सिरहाने के पास न्यूजपेपर, किताबें, मैग्जीन आदि रखकर नहीं सोना चाहिए। वास्तु शास्त्र अनुसार, ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा जीवन में तनाव की स्थित आ सकती है।

ओखली

अगर आपने बेड के पास ओखली रखी हैं तो इसे वहां से तुरंत हटा दें। वास्तु अनुसार, इसे पास रखकर सोने से वैवाहिक जीवन में तनाव आ सकता है। इसके अलावा घर-परिवार की सुख-शांति व खुशहाली भंग हो सकती है।

खाने की चीजें

अक्सर कई लोग सिरहाने के पास खाने की चीजें रख लेते हैं। मगर ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं।

पानी की बोतल या जग

आमतौर पर लोग रात को पानी की बोतल, गिलास, जग आदि सिरहाने के पास रखकर सोते हैं। मगर ऐसा करने से बचना चाहिए। ज्योतिष व वास्तु अनुसार, इससे कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर हो सकता है। ऐसे में मानसिक बीमारी होने का खतरा रहता है।

पर्स व पैसे

कई लोग तकिए के नीचे पर्स, वॉलेट या पैसे रखकर सोते हैं। मगर वास्तु अनुसार, ऐसा करने से जीवन में आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

जूते-चप्पल

आमतौर पर लोग बेड के आसपास जूते-चप्पल उतारकर सोते हैं। मगर वास्तु अनुसार, ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके कारण जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

तेल

सिरहाने के पास तेल की बोतल भी रखकर नहीं सोना चाहिए। वास्तु अनुसार, इससे जीवन में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

pc: freepik

Content Writer

neetu