1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर हर व्यक्ति को लगेगा टीका, जानें वैक्सीन से जुड़ा हर जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:22 PM (IST)

कोरोना वैक्सीन के लेकर रोजाना खबरें सामने आ रही हैं। 16 जनवरी से शुरू हुआ यह वैक्सीनेशन अभियान जोरो शोरों से आगे बढ़ रहा है। 1 मार्च से इसका दूसरा चरण भी शुरू हो चुका है वहीं हाल ही में वैक्सीन को  लेकर बड़ी खबर सामने आई है दरअसल अगर आपकी उम्र 45 साल है या इससे ज्यादा है तो अब आप भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।

45 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को लगेगा टीका

हाल ही में फैसले के अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। आपको बता दें कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 45 से 60 वर्ष का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता था। अगर उसे कोई बीमारी है तब भी वह व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता था बस उसे इसके लिए बीमारी की प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता था और उसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती थी।

अब तक इतने लोगों को लगाई जा चुकी वैक्सीन

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट ने इस फैसले के दौरान बताया कि अभी तक देश में 4 करोड़ 83 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 1 अप्रैल के बाद से 45 के ऊपर हर किसी के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं किसी सर्टिफिकेट की जरूरत

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस फैसले में यह भी बताया गया है कि 45 साल से ऊपर के व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी लेकिन उन्हें इसके लिए किसी भी सर्टिफिकेट लेने और दिखाने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि लोग जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं और टीकाकरण कराएं।

वैक्सीन के बारे में कुछ अहम सवालों के जवाब

. वैक्सीन लेने के समय अंतराल में हुए बदलाव। अब 28 दिन नहीं कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 6-8 हफ्तों के बीच लगाई  जाएगी।
. प्रेग्नेंट महिलाओं को कोई भी वैक्सीन नहीं दी जाएगी।
. बच्चों के लिए अभी वैक्सीन का कोई प्लान नहीं है
. वैक्सीन लेने के बाद शराब का सेवन ना करें
. आपको बता दें कि वैक्सीन लेने के बाद आपको कुछ साइड इफैक्ट्स दिख सकते हैं


. वैक्सीन लेने का अर्थ यह नहीं है कि आप कोरोना से बच गए हैं इसके लिए आपको कोरोना के सारे नियम फॉलो करने पड़ेंगे
. वैक्सीन लेने के 30 मिनट बाद सेंटर में ही रूके अगर कोई परेशानी होती है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें
. फार्मा प्रोडक्ट, फूड से एलर्जी लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी
.  कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 28 दिन बाद ही लेनी है। इसके समय अंतराल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Content Writer

Janvi Bithal