बार-बार हैंड सैनिटाइजर करने से भी होगा नुकसान

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 08:45 PM (IST)

कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए लोग हर थोड़ी-थोड़ी देर बाद अपने हाथों को हैंडवॉश या साबुन से धो रहे है और उन्हें साफ रख रहे है। WHO की सलाह के अनुसार हर कोई अपने हाथों को सेैनेटाइज तो कर ही रहा है जो की बहुत अच्छी बात है लेकिन क्या आप जानते है कि  बार-बार हाथों को सैनेटाइज करना नुक़सान दायक भी हो सकता है।  इससे आपके हाथों पर रिएक्शन भी हो सकती है। 

नागपुर के नेल्सन अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक सैनेटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल के कारण उन लोगों के हाथों पर रिएक्शन हो रहा है जिनके हाथ सेंसेटिव है। डॉ ने कहा कि हर किसी के स्किन एक जैसी नही होती जिसके कारण कई बार सेनेटाइजर से हाथों में सूखापन आ जाता है और हाथ लाल हो जाते है जिससे हाथों में खुजली भी होने लगती है। ऐेसे में अब कौन सा सेनेटाइजर बेस्ट हो सकता है। 

हाथों में किसी भी तरह की इनफेक्शन से बचने के लिए मॉस्चुराइजर बेस्ड हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें या फिर आप पीएच बैलेंस वाले साबुन से भी हाथ धो सकते है लेकिन जो लोग बार-बार हाथ नहीं धो पाते, वो सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। 

कैसे करे हाथों की केयर- 

- अगर आप की सेंसिटिव स्किन है तो आप मॉस्चुराइजर बेस्ड हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। 

- सेनेटाइजर लेते वक्त ये देख ले की वो नकली न हो 

-  केमिकल बेस्ड सेनेटाइजर का इस्तेमाल न करें 

- अपने हाथों को नर्म रखने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते रहें।

Content Writer

Sunita Rajput