CM योगी ने रवि किशन को दी Y प्लस सुरक्षा तो भड़के लोग बोले- इसकी जरूरत बेटियों को है

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 02:43 PM (IST)

हाथरस में हुए गैंगरेप ने आज देश के हर एक नागरिक की आंखें नम कर दी हैं। हर तरफ लोग सरकारों से सिस्टम से एक ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक? कब तक लड़कियों के साथ ऐसी ही घटनाएं होती रहेंगी। देश की बेटी को कुछ हैवान अपनी हवस का शिकार बनाते हैं और उनपर एक्शन लेते लेते ही सालों बीत जाते हैं। 

हाथरस में उस बेकसूर बेटी के साथ रेप होता है और रातो रात उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया जाता है....इसे देख लोग एक ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी? 

एक तरफ जहां लोग सीएम योगी जी के सामने सवाल खड़े कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोग उनपर काफी भड़के भी हुए हैं और इसका कारण है रवि किशन को मिलने वाली Y+ सुरक्षा। दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें आ रही थीं कि ड्रग्स मुद्दा उठाने के कारण रवि किशन को धमकियां मिल रही थीं। जिसके बाद उन्हें y+ सुरक्षा प्रदान की गई और इस बात की जानकारी रवि किशन ने खुद दी। चलिए आपको दिखाते हैं रवि किशन का वो ट्वीट....,' आदरणीय श्रद्धेय योगी जी। पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+  सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका  धन्यवाद करती है  मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।'

रवि किशन के इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए योगी आदित्यनाथ से कईं सवाल किए। 

एक ने कहा ...बेटियों ...आम बेटियों को कब? 

 किसी ने कहा ...काश! यही सुरक्षा बेटियों को भी मिल पाती..

 एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा..आपकी सुरक्षा बहुत आवश्यक थी..

तो किसी ने कहा...कुछ सुरक्षा बेटियों के लिए भी कर दें रवि किशन जी ..गरीब को Y, X, Z सुरक्षा नहीं चाहिए उन्हें बस समाज के कुछ हैवानों से सुरक्षा चाहिए...जरा समझिए मां बेटी का दर्द 

एक ने सवाल उठाते हुए कहा...और जिसके साथ गैंगरेप हुआ उसका भी जरा सोचिए श्रीमान जी..उनके लिए भी आवाज उठाएं

तो वहीं एक ने कहा...काश ऐसी ही सुरक्षा राज्य की बेटी को भी मिलती रवि बाबू..

 किसी ने रवि किशन से सवाल करते हुए कहा...रवि किशन जी जरा उस बेटी के लिए न्याय की मांग कीजिए 

एक ने तंज कसते हुए कहा..सुरक्षा की जरूरत बेटियों को नहीं इन जैसों को हैं..

एक ने कहा...काश यह सुरक्षा मनीषा जी को भी मिली होती तो आज वह अपने परिवार के साथ होती। 

 वहीं अन्य यूजर ने कहा..,' सुरक्षा बस आप ही लोगों को मिल सकती है बेटियों पर तो बस जुर्म ही हो सकता है

हाथरस में 18 वर्ष की लड़की के साथ हुई दरिंदगी ने सब को एक बार फिर 2012 की वो काली रात याद करवा दी है जब देश की बेटी निर्भया को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। आज इतने साल बीत गए हैं ....कागजों में तारीखें तो बदली गई हैं लेकिन शायद हालात आज भी वहीं हैं।

आपको क्या लगता है कि सरकार का इन स्टार्स को सुरक्षा देना सही है या गलता। अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूले।

Content Writer

Janvi Bithal