केंद्र की सलाह: टीके की रोकें बर्बादी, शीशी खुलने के इतने घंटे तक करें इस्तेमाल
punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 11:27 AM (IST)
कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों-शोरों पर है। मगर, कई जगहों पर टीके की कमी होने के कारण इसकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। ऐसे में केंद्र ने एक मैसेज शेयर करते हुए दवा को बर्बाद ना करने की सलाह दी है।
टीके की बर्बादी को रोकना जरूरी
दरअसल, भारत सरकार टीका लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सलाह देती है कि वह हर शीशी को खोलने की तारीख और समय नोट कर लें। ऐसा इसलिए चूंकि वैक्सीन की शीशी खोलने के बाद 4 घंटे के अंदर की यूज करना पड़ता है। वैक्सीन की 1% या उससे कम बर्बादी सही नहीं है इसलिए इसका सही इस्तेमाल होना चाहिए।
राज्यों के पास उपलब्ध 1.17 करोड़ से अधिक खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब भी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास करीब 1.17 करोड़ से
ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं। वहीं, अगले 3 दिनों के अंदर उन्हें 38 लाख से अधिक खुराक मुहैया करवाई जाएंगी। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 25.60 करोड़ से अधिक खुराक निशुल्क दी गई हैं।
अब तक 24 करोड़ टीके हो चुके हैं यूज
मंत्रालय ने बताया कि अब तक बर्बाद हुए टीकों समेत कुल 24,44,696 खुराक का इस्तेमाल किया जा चुका है। कोविड-19 टीका इस वक्त सबसे जरूरी वस्तु है, जिसकी दुनियाभर में कमी है। ऐसे में जरूरी है कि इसकी बर्बादी कम से कम हो। इससे कई लोगों को टीका लगाने में मदद मिलेगी।