गर्मियों में इन फैब्रिक में करें पर्दों की सिलैक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 06:10 PM (IST)

गर्मी हो या सर्दी,  कर्ट्न यानि पर्दों के बिना घर की सजावट अधूरी है। यह घर के खालीपन को भर देते हैं और साथ ही धूल-मिट्टी व मच्छर-मक्खी के प्रवेश को रोकते हैं हालांकि गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में कटर्न के फैब्रिक और कलर की च्वाइस बदल जाती है। सर्दियों में हैवी और डार्क कलर के पर्दे पसंद किए जाते हैं, वहीं गर्मियों में लाइटवेट और पेस्टल कलर के पर्दे ही अच्छे लगते हैं।

-कॉटन प्रिंट पर्दें


कॉटन के पर्दें गर्मियों में बहुत पसंद किए जाते हैं। हल्के रंगों पर फ्लोरल प्रिंट्स हर किसी का मन मोह लेते हैं। आप कॉटन स्टफ के कर्ट्न्स को दीवारों से मैच करके लगा सकते हैं। 

-नेट के पर्दें


गर्मियों में नेट के पर्दें देखने में भी अच्छे होने के साथ हवादार भी होते हैं। इसे घर में लगाने से मक्खियों-मच्छरों से भी बचा जा सकता है। 

-शिफॉन के पर्दें


घर की डैकोरेशन के लिए लाइट कलर के शिफॉन के पर्दे लगा सकते हैं। यह आपके घर को डिफरेंट लुक देगें।

- टिश्यू के पर्दें


इस मौसम में घरों में टिशू पर्दें भी लगाए जाते हैं। यह लाइट कलर के पर्दें घर को बहुत खूबसूरत दिखाते हैं।

-खादी फैब्रिक पर्दें


घर और ऑफिस की डैकोरेशन के लिए खिड़कियों पर पट्टीदार खादी फैब्रिक पर्दों का इस्तेमाल किया जाता है। 

आप घर की डैकोरेशन के लिए अपने पुराने कपड़ो और साड़ियों से भी पर्दें बना सकते हैं।

Punjab Kesari