Room Decor: छोटा कमरा भी दिखेगा बड़ा, ऐसे करें घर की Decoration
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 03:47 PM (IST)
बड़े शहरो में अक्सर घर छोटे होते हैं। जगह की कमी होने के कारण भी इन अपार्टमेंट्स के बहुत ही किराए होते हैं। परंतु शहरों में घर मिला जाना भी बहुत ही बड़ी बात होती है। छोटे अपार्टमेंट्स होने के कारण कमरे भी बहुत ही छोटे होते हैं। आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपका छोटा कमरा भी और सुंदर दिखेगा...
दीवारों पर करवाएं हल्के रंग का पेंट
आप घर की दीवारों पर हल्के रंग का ही पेंट करवाएं। हल्के रंग आपके कमरे को बड़ा और चमकीला बनाने में मदद करेंगे। साथ ही यह आपके घर में नैचुरल रोशनी को भी रिफ्लेक्ट करेंगी। हल्के पेंट की दीवारें आपके कमरे को खुला और हवादार बनाती हैं। आप सफेद, नीला, हरा, पीला और पिस्ता हर रंग दीवारों पर करवा सकते हैं।
कम सामान रखें
आप घर में लिमिटिड चीजें ही रखें। ज्यादा सामान रखने से भी आपका घर छोटा लगेगा। आप कैबिनेट, स्टोरेज होल्डर या फिर सुंदर ट्रंक लें। इससे भी आपका घर बहुत ही आकर्षक दिखेगा। आप कमरे में फर्नीचर भी कम ही रखें। अगर जरुरत न लगे तो कार्पेट भी न लगाएं।
शीशे लगाएं
शीशे भी आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह रोशनी को रिफ्लेकट करते हैं और आपके कमरे में रोशनी भी बढ़ती है। आप ग्लास टेबलटॉप, मिरर कैबिनेट, दरवाजे पर एक छोटा सा मिरर लगाकर घर को डेकोरेट कर सकते हैं।
दीवार करें डेकोरेट
आप दीवारों को डेकोरेट कर सकते हैं। इससे आपके कमरे और भी सुंदर दिखेंगे। आप दीवार पर पेटिंग्स, डिस्पले, वालपेपर और वॉल डेकोर आइटम्स के साथ भी दीवार सजा सकते हैं। दीवारों पर आप पेंट्स के जरिए ही कमरे में सीनरीज बनवा सकते हैं।
पर्दे लगाएं
आप रंग-बिरंगे पर्दे लगाकर भी कमरा डेकोरेट कर सकते हैं। आप पर्दों का वो ही कलर चूज करें जो कि दीवारों का हो इससे आपका कमरा बड़ा भी लगेगा और घर में एक नई तरह का लुक भी दिखेगा।
कोलाज में फैमिली फोटो लगाएं
आप तस्वीरों को कोलाज बनाकर भी कमरे को सजा सकते हैं। आप एक फैमिली तस्वीर का कोलाज बना लें और उसे कमरे की दीवार पर लगाएं। घर आकर्षक दिखने का साथ-साथ सुंदर भी दिखेगा।