Summer Wedding: इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं बहेगा मेकअप

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 04:16 PM (IST)

गर्मी इन दिनों अपना रंग दिखा रही है। इन दिनों शादी हो तो एक ही बात की परेशानी रहती है कि मेकअप न बह जाए। मेकअप बहने के कारण शादी की सारी लुक फीका पड़ जाती है। तपती सूरज की किरणें मेकअप भी खराब कर देती हैं। शादी में थोड़ा सा भी मेकअप फीका हो जाए तो सारा लुक खराब दिखने लगता  है। आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनसे आप गर्मी के मौसम में मेकअप को बहने से बचा सकेंगी। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...

बर्फ के टुकड़े करें इस्तेमाल 

गर्मी के मौसम में अगर आप चाहती हैं कि मेकअप बहे न और चेहरे पर टिका रहे तो आप बर्फ के टुकड़ों के साथ मसाज कर सकती हैं। बर्फ के टुकड़े को किसी कपड़े में बांधकर आंखों के नीचे, गर्दन के नीचे, गालों पर और माथे पर अच्छे से मसाज कर लें। आप 15-20 मिनट तक बर्फ के टुकड़ों के साथ मसाज करें। जब चेहरा सुख जाए तो आप चेहरे पर मेकअप कर सकती हैं। 

लाइट मेकअप चुनें 

आप गर्मियों के मौसम में ज्यादा मेकअप न करें। लाइट मेकअप के साथ आप अपनी शादी में और भी सुंदर दिख सकती हैं। इसके अलावा आप न्यूट्रल आई शैडोज और हल्का कंसीलर ही इस्तेमाल करें। 

सेटिंग स्प्रे का करें प्रयोग 

आप मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज जरुर करें। इससे आपकी त्वचा बिल्कुल भी ऑयली नहीं होगी। मॉइश्चराइजर के बाद आप चेहरे पर सेटिंग स्प्रे लगाएं। इससे आपके चेहरे पर पसीना नहीं आएगा। सेटिंग स्प्रे लगाकर ही आप चेहरे पर मेकअप शुरु कर सकते हैं। 

वॉटरप्रूफ मेकअप करें 

आप गर्मी के मौसम में सॉफ्ट मेकअप ही करें। ताकि पसीने से यह आपकी चेहरे पर फैले न। आप मेकअप के लिए ऐसे ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो वॉटरप्रूफ हों। इन दिनों में वॉटरप्रूफ मेकअप ही बेहतर होता है। 

लाइट कलर लिपस्टीक 

गर्मियों में आप चेहरे पर ज्यादा हैवी लिपस्टीक का इस्तेमाल न करें। आप समर में वैडिंग के लिए न्यूड लिप शैड्स चुन सकती हैं। मैट की जगह आप क्रीमी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कोरल पिच के लिए  बेस्ट ऑप्शन है।  


 

Content Writer

palak