क्या आपके फ्रिज से भी आने लगी है गंदी बदबू? तो इन 4 Tricks के साथ करे दूर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 06:00 PM (IST)

फ्रिज में कई बार ज्यादा दिनों तक खाना पड़े रहने के कारण बदबू आने लगती है। लाईट का बार-बार वोल्टेज ऊपर नीचे या फिर खाना खुले पड़े रहने से भी बदबू पैदा हो जाती है। बदबू से बचाने के लिए आपको खाना एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रखना चाहिए, ताकि बदबू दूसरे पड़े हुए सामान में भी न फैल जाए। कई बार तो मेहमानों के सामने भी इस बात के कारण शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताते हैं जिनके जरिए आप फ्रिज की बदबू से छुटकारा पा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...

कॉफी 

आप फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए कॉफी का प्रयोग कर सकते हैं। आप 3-4 बेकिंग शीट्स पर ताजी कॉफी को फैला दें, फिर इन शीट्स को फ्रिज के हर किसी रेक पर रख दें। फ्रिज से आ रही गंदी बदबू 2-3 दिनों में चली जाएगी। जैसे ही बदबू खत्म हो जाए तो आप शीट्स को फ्रिज से निकाल दें। 

बेकिंग सोडा 

आप बेकिंग सोडा भी फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कटोरी को बेकिंग सोडे से भर लें। बेकिंग पाउडर से भरी हुई कटोरी फ्रिज के अंंदर रखें। 30 मिनट के लिए आप कटोरी को फ्रिज में ही रहने दें। फ्रिज से आ रही बदबू दूर हो जाएगी। 

एप्पल साइड विनेगर 

आप एप्पल साइड विनेगर बदबू दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइड विनेगर पानी में डालकर उबाल लें। फिर जैसी ही यह उबलने लगे तो गैस बंद कर दें। फिर इसे एक कांच की कटोरी में निकाल लें। गर्म पानी की कटोरी ऐसे ही फ्रिज में रख दें। 5-6 घंटे तक कटोरी को फ्रिज में रहने दें। पानी और एप्पल साइड विनेगर से तैयार हुआ मिक्सचर बदबू सोख लेगा। आपके फ्रिज से आ रही बदबू भी कम हो जाएगी। 

नींबू 

नींबू भी आपके फ्रिज से आ रही बदबू दूर करने में मदद करेगा। आप नींबू की स्लाइसेस काटकर फ्रिज के हर रैक में रख दें। इन स्लाइसेस को 30 मिनट के लिए फ्रिज में ऐसे ही रहने दें। इससे आपके फ्रिज में आ रही बदबू कुछ ही देर में गायब हो जाएगी। 


 

Content Writer

palak