बढ़ती उम्र के साथ पड़ रही हैं हाथ में झूर्रियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 05:04 PM (IST)

व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते हाथों की देखभाल बिल्कुल नहीं हो पाती जिसके कारण हाथ खराब हो जाते हैं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है त्वचा भी सूखी और डल दिखने लगती है। वहीं हाथ-पैर पर भी इसका असर दिखाई देना शुरु हो जाता है। हाथों की त्वचा भी ढीली होने लग जाती है। हाथों पर सबकी नजर जाती है बाजार से मिलने वाले प्रोडक्ट्स हाथों का निखार जरुर ला सकते हैं लेकिन ढीलापन नहीं दूर कर सकते। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप घर पर ही अपने हाथों का ध्यान रख पाएंगे...

PunjabKesari

झूर्रियां पड़ने के क्या कारण हो सकते हैं?

यदि आपकी स्किन ड्राई रहती है तो उसमें बहुत ही जल्द झूर्रियां पड़ सकती है। केमिकल वाले हैंडवॉश भी हाथों को खराब कर सकते हैं। यदि आप हाथों को अच्छे से साफ नहीं करते तो डेड स्किन इकट्ठा हो जाती है। इससे भी हाथों की स्किन खराब हो सकती है। अगर आप एक्सरसाइज नहीं करते तो रक्त का संचार भी रुक जाता है। जिससे हाथों में झूर्रियां पड़ जाती हैं। 

झूर्रियां कम करने के घरेलू उपाय

सामग्री 

एग व्हाइट - 1 
एलोवेरा जेल 

PunjabKesari

इस्तेमाल कैसे करें 

. एग व्हाइट और ऐलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करें और हाथों में लगाएं
. 10-15 मिनट रखने के बाद जब मिश्रण सुख जाए तो सादे पानी से हाथ धो लें। 

एग व्हाइट मेें फ्री रेडिक्लस पाए जाते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने से बचाते हैं।  

पपीता और शहद

पपीता - 1 चम्मच
शहद - 1/2 चम्मच

PunjabKesari

इस्तेमाल करने का तरीका 

. पपीते और शहद को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और फिर अपने हाथों पर लगाएं। 
. 10-15 मिनट सूखने दें और फिर हाथों को अच्छे से धो लें

शहद एक नैचुरल मॉइश्चराइजर होता है और पपीते में बीटा कैरोटीन पाया जाता है। जो त्वचा को सूर्य की तेज अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है। 

PunjabKesari

नोट: होममेड मॉस्क हाथ में इस्तेमाल करते समय किसी भी तरह का मूवमेंट न करें। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static