आपके खुरदुरे हाथों को मुलायम बना देगा यह सस्ता-सा ब्यूटी टिप

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 10:30 AM (IST)

ब्यूटी के मामले में सिर्फ हमारे चेहरे को ही केयर की जरूरत नहीं होती बल्कि हाथों और पैरों को भी उतनी ही देखभाल देने जरूरी है। बहुत से लोगों के हाथों की स्किन खुरदरी और सख्त होती हैं। ऐसा होना आम बात हैं जो लोग सारा दिन पानी या अन्य कैमिकल का इस्तेमाल करते हैं उनके हाथों की स्किन थोड़ी कठोर होती हैं लेकिन स्किन के कठोरपन को कुछ ब्यूटी टिप्स की मदद से दूर किया जा सकता है। चलिए, आज हम आपको ऐसा टिप्स बताते हैं जो आपकी हाथों की स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए सॉफ्ट बनाएगा।

इसके लिए आपको चाहिए
ग्लिसरीन -1 चम्मच, 
बादाम तेल -1 चम्मच
नारियल तेल- 1 चम्मच
गुलाब जल- 2 चम्मच


इस तरह बनाएं
सबसे पहले 1 चम्मच बादाम व नारियल तेल को गर्म कर लें। फिर इसे ठंडा करें और इसमें ग्लिसरीन व गुलाबजल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। आपकी ग्लिसरीन लोशन तैयार है। इसे रोजाना 2 बार इस्तेमाल करें। रात को सोने से पहले एक बार जरूर लगाएं। 


इस लोशन के फायदे

1. यह बिना साइड इफैक्ट आपके हाथों को सॉफ्ट बनाएगी।

2. हाथों की स्किन नैचुरल तरीके से कोमल होगी। हाथों से शुष्क त्वचा और पैच कम होने लगते हैं। यह स्किन को मॉइश्चराइज करती है।

Content Writer

Meenu bala