सफेद टी शर्ट से निकलेंगे जिद्दी दाग, ट्राई करें ये आसान से Hacks
punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 04:55 PM (IST)
कपड़े पर छोटा सा भी दाग लग जाए तो सारी चमक खराब हो जाती है। रंगीन कपड़े तो आप इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सफेद रंग की कपड़े पर लगा हुआ दाग कपड़े की सारी शोभा खराब कर देता है। दाग के निशान शर्ट पर पड़ जाते हैं। चाय, कॉफी, इंक, कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें गिरने के कारण शर्ट पर दाग लग जाते हैं। तो चलिए आपको कुछ ऐसे आसान से और घरेलु नुस्खे बताते हैं जिनसे दागों को आसानी से साफ कर सकेंगी।
बेकिंग सोडा
नॉर्मल डिर्टजेंट पाउडर से भी कई बार शर्ट की जिद्दी दाग आसानी से साफ नहीं हो पाते। ऐसे में आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा से शर्ट के जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे।
ऐसे करें इस्तेमाल
. सबसे पहले आप बाल्टी में 1 लीटर पानी मिलाएं।
. फिर इस पानी में दाग वाले हिस्से को 15-20 मिनट के लिए डालकर रख दें।
. इसके बाद दाग वाली जगह पर 1 चम्मच बेकिंग सोडा लगाकर 5-6 मिनट के लिए छोड़ दें।
. 5 मिनट के बाद क्लीनिंग ब्रश के साथ रगड़कर साफ करें।
. जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे।
नींबू का रस और नमक
आप नींबू का रस और नमक भी शर्ट के जिद्दी दाग निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मिश्रण भी दाग साफ करने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप इस मिश्रण का सिर्फ सफेद दाग ही नहीं बल्कि रंगीन शर्ट्स के दाग भी साफ कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
. सबसे पहले आप सफेद शर्ट को 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
. फिर एक बर्तन में 4 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच नमक मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें।
. इसके बाद मिश्रण को कॉलर के ऊपर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
. तय समय के बाद क्लीनिंग ब्रश के साथ रगड़कर साफ कर लें।
. दाग साफ होने के बाद शर्ट को साफ पानी से धो लें।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
सफेद और रंगीन शर्ट के दाग निकालने के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह ज्वलनशील पदार्थ है इसलिए आप इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ ही करें। इसका इस्तेमाल करने से पहले हाथों में मास्क भी जरुर लगा लें।
कैसे करें इस्तेमाल
. सबसे पहले आप एक बर्तन में हल्का गर्म पानी करें ।
. फिर इस पानी में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें और 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
. इसके बाद मिश्रण में कॉलर वाले हिस्से को डालकर छोड़ दें।
. 10-15 मिनट के बाद क्लीनिंग ब्रश के साथ साफ कर लें।
. इसके बाद आप नॉर्मल पानी के साथ कपड़े को धो लें।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
. सफेद शर्ट के कॉलर पर दाग तेल और पसीने के कारण लगता है। इसलिए अगर आपने सफेद शर्ट पहनी है तो थोड़ा ध्यान रखें।
. इसके अलावा कई बार रंगीन कपड़ों से रंग भी निकलता है, जिसका रंग सफेद शर्ट पर लग सकता है। इसलिए सफेद शर्ट को अकेले ही धोएं।
. अगर आप चाहते हैं कि कॉलर ज्यादा गंदा न हो तो आप उस पर बेबी पाउडर लगाकर ही पहनें।