इन टिप्स को अपनाकर आंखो को बनाएं फ्रैश और खूबसूरत

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 06:12 PM (IST)

कामकाज में व्यस्त या नींद न पूरी होने कारण कई बार आंखे थकी-थकी महसूस होती है। जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती फीकी लगती है। अगर आंखे खूबसूरत और अट्रैक्टिव होगी तो चेहरा भी खूबसूरत दिखेगा। कुछ लड़कियां आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, जिसकी खूबसूरती कुछ समय के लिए बरकरार रहती है। अगर आप आंखों को लंबे समय तक तरोताजा और खूबसूरत बनाएं रखना चाहती है तो ये घरेलू उपाय अपनाएं। 


1. आंखों को फ्रैश करने के लिए टी बैग्स को कुछ देर के लिए बर्फ के पानी में रखें और इसके पूरी तरह ठंडा होने पर इसे आंखो पर ठंडक कम होने तक रखें।

2. सोने से आंखों के आसपास बादाम के तेल से मालिश करके सोएं। सुबह उठते ही आपको त्वचा कोमल महसूस होगी।

3. जब भी आपको आंखे थकी-थकी महसूस हो तो गुलाबजल के साथ इसे साफ करें।

4. अपनी डाइट में आंवले को शामिल करें। इसके अलावा आंवले को पानी में कुछ देर भिगोएं और इस पानी से आंखों को धोएं।

5. आंखो के मेकअप में ज्यादा डार्क ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल न करें।

6. डार्क सर्कल को फीका करने के लिए रोजाना इस पर खीरे स्लाइस रखें। इससे आंखो ठंडक भी मिलेगी।

7. रात को सोने से पहले आंखों का मेकअप गुलाबजल से साफ करके सोएं और भरपूर नींद लें।

8. अपनी डाइट में  विटामिन सी और ए से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे गाजर,बादाम, पपीता, नींबू, संतरा आदि शामिल करें।

Punjab Kesari