सर्दियों में बार-बार फटते हैं होंठ तो आपके काम आएंगे ये देसी टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:11 PM (IST)

सर्दियों के आते ही स्किन में कई बदलाव दिखने लगते हैं। बॉडी, स्किन रूखी होने लगती है और होंठ फटने लगते हैं। फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां लिप बाम या क्रीम लगाती है लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में क्यों ना देसी नुस्खे ट्राई किए जाए? घरेलू नुस्खों की खासियत यह है कि इनसे कोई साइड-इफैक्ट नहीं होता और इससे आपके पैसे भी बच जाते हैं। चलिए जानते हैं सर्दियों में फटे व रूखे होठों की समस्या से कैसे बचा जाए।

सर्दियों में बार-बार क्यों फटते हैं होंठ?

सर्दी में चलने वाली सर्द हवाओं के कारण त्वचा व होंठ में नमी की कमी खो जाती है, जिसके कारण वो ड्राई हो जाते हैं। इसी वजह से होंठों भी फटने लगते हैं। कई बार तो होंठ फटने के साथ खून निकलने की भी समस्या देखने को मिलती है।

चलिए अब हम आपको कुछ देसी नुस्खे बताते हैं, जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

शहद

रोजाना रात को सोने से पहले अपने होठों पर शहद और ग्लिसरीन मिक्स करके लगाएं। इससे आराम मिलेगा।

मलाई

मलाई को 10 मिनट तक होठों पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी में या रूई से साफ करें। दिन में 2 बार ऐसा करने से आपको खुद फर्क महसूस करेंगी।

जैतून का तेल

जैतून तेल व वैसलीन को मिलाकर होंठों पर मसाज करें। इससे उनमें नमी बनी रहेगी, जिससे आपको बार-बार यह प्रॉब्लम नहीं होगी।

सरसों का तेल

रात को सोने से पहले नाभि में सरसों का तेल डालें। रोजाना ऐसा करने से भी होंठों का रूखापन दूर होगा।

एलोवेरा जेल

होंठों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल से मसाज करें। ऐसा करने से होंठों का रूखापन के साथ डार्कनेस भी खत्म होगी।

गुलाब की पंखुड़ियां

पंखुड़ियों को साफ पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें। अब इसका पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक होंठों पर लगाएं। इससे फटे होंठ मुलायम होंगे साथ ही इनका कालापन भी दूर होगा।

होममेड लिप बाम

1 टेबलस्पून पेट्रोलियम जैली, 5-6 बूंदें नारियल तेल और 2-3 बूंदें रोज एसेंशियल ऑयल को मिक्स करके कंटेनर में स्टोर करें। कुछ समय के लिए सेट होने दें और फिर इसे लिप बाम की तरह यूज करें। इससे होंठ मुलायम व गुलाबी होंगे।

अब जानते हैं कुछ विंटर केयर टिप्स, जो होंठों को ड्राई होने से बचाएंगे...

. दिनभर में जब भी होंठ ड्राई हो लिप बाम लगाएं।
. आप देसी घी या बादाम का तेल को भी लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
. सर्दियों में हल्का-गुनगुना पानी पीएं और दिनभर में 8-9 गिलास पानी जरूर पीएं।
. मौसमी फल, खट्टे फल, पपीता, टमाटर, हरी सब्जियां, गाजर तथा दूध आदि का ज्यादा सेवन करें।
. हफ्ते में कम के कम एक बार स्क्रब जरूर करें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी।
. रात को सोने से पहले लिप्स पर कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

Content Writer

Anjali Rajput