Summer Beauty: त्वचा को मिलेगी ठंडक, चेहरे पर लगाएं ये 4 Facepack

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 02:11 PM (IST)

गर्मी को मौसम अपने साथ कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को लेकर आता है। इस मौसम में चेहरे पर खुजली, जलन और रैशेज जैसे परेशानियां होने लगती हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए महिलाएं चेहरे पर बर्फ भी लगाती हैं। परंतु बर्फ भी सिर्फ थोड़ी देर के लिए ही चेहरे को आराम देती है। आप त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए और ग्लोइंग बनाने के लिए यह 4 तरह के फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

खीरा फेस पैक लगाएं 

खीरे में पानी भी बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसे चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा को ठंडक मिलती है। इसके अलावा आपकी त्वचा निखरी हुई और एकदम फ्रेश दिखाई देती है। खीरे में पाए जाने वाले विटामिन्स और मिनरल्स चेहरे को पोषण देने में सहायता करते हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप खीरे को कद्दूकस कर लें। 
. फिर आप खीरे का रस निकालें और उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें। 
. दोनों चीजों से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर आप 20-25 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 
. तय किए हुए समय के बाद चेहरा ताजे पानी से धो लें। 

आलू फेस पैक करें इस्तेमाल 

आप आलू से बना फेस पैक भी गर्मियों के मौसम में चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपको ठंडक भी मिलेगी। आलू में फाइबर, विटामिन, आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा की झूर्रियां, रेडनेस और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। 

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप आलू को छिलकर इसका रस निकाल लें। 
. फिर इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं और अच्छे से मिला लें। 
. दोनों चीजों से तैयार किया हुआ मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट के बाद आप अपना चेहरा पानी से अच्छे से धो लें। 
. आप इस फेस पैक का हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चंदन का फेस पैक करें इस्तेमाल 

चंदन की तासीर बहुत ही ठंडी होती है। आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी। साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे, मुहांसे हटाने में भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है। चंदन आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा। हर किसी स्किन टाइप के लिए चंदन बहुत ही फायदेमंद होता है। 

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप 2 चम्मच चंदन लें और इसमें गुलाब जल को मिला लें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं। आप पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा अच्छे से धो लें। 

तरबूज फेस पैक 

आप तरबूज से बना फेसपैक भी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तरबूज आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। साथ ही इससे बने फेसपैक को लगाने से त्वचा एकदम ठंडी रहती है। त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए भी तरबूज बहुत ही फायदेमंद होता है। 

कैसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले आप तरबूज को अच्छे से काटकर मैश कर लें। 
. मैश किए तरबूज को अपने चेहरे पर लगाएं । 
. 20 मिनट के बाद आप अपना चेहरा अच्छे से धो लें । 


 

Content Writer

palak