लंबे समय तक मेकअप टिकाएं रखने के लिए ऐसे लगाएं प्रॉडक्ट्स

punjabkesari.in Tuesday, Mar 27, 2018 - 04:16 PM (IST)

गर्मियों का मौसम आते ही लड़कियों को मेकअप की चिंता सताने लगती है क्योंकि पसीने की वजह से मेकअप को लंबे समय तक चेहरे पर टिकाए रखना बहुत मुश्किल है। ऐसे मौसम हर कोई लाइट मेकअप करना ही पसंद करता है। अगर आप इस टेंशन को लेकर परेशान है तो आज हम आपको ऐसे ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे है जिसे इस्तेमाल करके आप ट्रेंडी लुक पा सकते हैं और मेकअप को लंबे समय तक लगाए रख सकती है।



1. तेज धूप से बचने के लिए घर से बाहर निकलने के 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लोशन चेहरे पर जरूर लगाएं।

2. इस मौसम में स्किन ऑयली होने के कारण वॉटर बेस्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप करने पर पसीना भी कम आता है।

3. स्किन में मौजूद एक्सट्रा ऑयल सोखने और मेकअप में बेस बनाने के एस्ट्रिजेंट लोशन लगाएं।

4. अगर आप चाहती है पाउडर लंबे समय तक चेहरे पर लगा रहे या पसीने के कारण खराब न हो तो इसे लगाने के बाद गीले हाथों या स्पंज के साथ चेहरे रो थपथपाएं।

5. पलकों को लंबा और खूबसूरत बनाने के लिए मस्कारा लगाएं। एक ही शेड का मस्कारा इस्तेमाल करें।

6. लिप्स को अट्रैक्टिव बनाने के लिए डार्क लिपस्टिक की जगह लिप ग्लॉस का लगाएं।


 

Punjab Kesari