फटी त्वचा और  रैशेज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें Strawberry Face Pack

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 12:54 PM (IST)

ग्लोइंग और चमकती त्वचा हर किसी को पसंद आती है। चेहरे पर निखार पाने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके भी आप चेहरे पर निखार पा सकते हैं। स्ट्रॉबरी में सोडियम, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, शुगर और विटामिन्स पाया जाता है जो रैशेज में आपके चेहरे के लिए बहुत ही प्रभावी होता है। तो चलिए बताते हैं आपको स्ट्रॉबरी से बने फेस पैक के बारे में...

स्ट्रॉबरी लेप बनाने की विधि

सामग्री 

शहद - 2 चम्मच
स्ट्रॉबरी - 2 
दूध - 1 कप 

बनाने की विधि 

. सबसे पहले स्ट्रॉबरी को धोकर अच्छे से पीस लें और फिर मिक्सी में  डालकर इसकी प्यूरी तैयार कर लें। 
. इसके बाद इसमें शहद मिलाएं । 
. मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें दूध मिलाएं। 
. आपका स्ट्रॉबरी फेस पैक बनकर तैयार है। चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को सादे पानी से धो लें। 

यदि आपके चेहरे पर एक्ने की समस्या है तो आप इस फेस पैक में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।  

एक्सपर्ट्स के अनुसार ये लेप एकदम सुरक्षित है आप बच्चे के चेहरे के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । 

रैशेज हील करने के लिए करें इस्तेमाल 

चेहरे की रैशेज की समस्या इस कारण से होती है क्योंकि ठंडी हवा आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देती है। जिस वजह से त्वचा के बाहरी स्किन की कोशिकाएं डिहाइड्रेट हो जाती है और स्किन फटने लगती है। इसके अलावा स्किन में सही क्रिम और  लोशन का इस्तेमाल न करने से भी त्वचा पर गहरा असर दिखाई देने लगता है। 

लेक्टिक एसिड के फायदे

दूध में लेक्टिक एसिड पाया जाता है। इसमें प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग खूबियां भी होती हैं। मलाई त्वचा को रिपेयर करने में सहायता करती है। शहद त्वचा में नमी को लंबे समय तक ब्लॉक करके रखता है। जिससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं होती । 
 

Content Writer

Anjali Rajput