चेहरे का निखार बढ़ाएंगे Oats, 3 तरह इस्तेमाल करने से दिखेगा असर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 04:46 PM (IST)
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करती लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और चेहरे पर गलत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करनेके कारण निखार फीका पड़ ही जाता है। बाहरी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जगह आप चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स का इस्तेमाल करने से चेहरा ग्लोइंग बनता है। वहीं ओट्स को पीसकर ओटमील का चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा की डेड स्किन सेल्स भी दूर होते हैं और स्किन मॉइश्चराइज बनती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इसका चेहरे पर इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं....
पिंपल्स और झाइयां होगी दूर
चावल का आटा और कच्चे दूध से बना मिश्रण इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार भी आता है और पिपंल्स व झाईयों की समस्या भी दूर होती है।
सामग्री
ओटमील - 2 चम्मच
चावल का आटा - 2 चम्मच
कच्चा दूध - 2-3 चम्मच
बनाने की विधि
. एक कटोरी में ओटमील और चावल का आटा लें।
. इसमें कच्चा दूध मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें।
. मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
ग्लोइंग स्किन के लिए
ओटमील और एलोवेरा जेल से बना फेसपैक स्किन को ग्लोइंग और मॉइश्चराइज्ड रखेगा।
सामग्री
ओटमील - 2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
बनाने की विधि
. सबसे पहले एक कटोरी में ओटमील और एलोवेरा जेल अच्छे से मिलाएं।
. अब मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
. 15-20 मिनट के लिए फैसपैक चेहरे पर लगाएं।
सॉफ्ट बनेगी स्किन
स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आप ओटमील, शहद और फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
ओटमील - 2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
दूध - 1 चम्मच
बनाने की विधि
. सबसे पहले ओटमील, शहद और दूध का मिश्रण बना लें।
. मिश्रण को मिक्स करके 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
. जब पैक सूख जाए तो चेहरे पर लगाएं।
. सूखने पर पेस्ट की चेहरे पर हल्के हाथ के साथ स्क्रब करें।
. इसके बाद चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें।