मेकअप के लिए अलग-अलग प्रॉडक्ट नहीं, सिर्फ लिपस्टिक का करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 02:21 PM (IST)

कहीं पर जाना हो तो लड़कियों को तैयार होने के लिए बहुत समय लगता है क्योंकि वह चेहर पर कई तरह के एक्सपैरिमेंट करती हैं। आइब्रो,चिक्स हाइलाइट करना,स्मोकी आइज, कंटूरिंग आदि के लिए उन्हें बहुत से ब्यूटी प्रॉडक्ट का भी इस्तेमाल करना पड़ता है। कहीं जाने से पहले इन सब चीजों को साथ ले जाना भूल गई हैं तो मायूस न हो, आप ये सब काम सिर्फ लेपस्टिक के साथ भी कर सकते हैं। जिससे आपकी लुक कंप्लीट हो जाएगी। आइए देखें किस तरह चेहरे पर करें लिप शेड्स का इस्तेमाल। 


लिपस्टिक से करें चेहरा कंसील 
लाइट या न्यूड कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल आप डार्क सर्कल को छिपाने के लिए कर सकते हैं। फाउडेशन लगाने से पहले लिप कलर को चेहरे के डार्क हिस्सों पर लगाएं। 

पिंक लिपस्टिक से लें ब्लश का काम
ग्लासी पिंक कलर का लिपस्टिक को आप अपने गालों पर ब्लशर की तरह लगा सकती हैं। 

लिपस्टिक से करें आई मेकअप
अपने ड्रैस के साथ मैच करती लिपस्टिक को आंखों पर अाईशैडो की तरह अप्लाई करें। इसके लिए ब्रश या स्पॉन्ज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

कॉन्टूर लुक पाएं
ब्राउन कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल आप चेहरे को कॉन्टूर करने के लिए भी कर सकती हैं। ब्राउन लिपकलर के साथ चीकबोन्स, जॉ लाइन और नाक को उभारने के लिए इस्तेमाल करें। 

आइलानर
आंखों पर कलरफुल आइलाइनर लगाना चाहती हैं तो मैचिंग आउटफिट के साथ आप मैचिंग लिप कलर को ब्रश के साथ आंखों पर अप्लाई करें। 



फैशन हो या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP
 

Punjab Kesari