उर्वशी रौतेला की दरियादिली, ''ताउते'' तूफान से प्रभावित लोगों को बांटा खाना
punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 06:28 PM (IST)
हाल ही में चक्रवात तूफान ताउते ने मुंबई में जमकर तबाही मचाई। जिसके चलते कई पेड़ और बिजली के खंभे तक उखड़ गए। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भी भर गया। तूफान की वजह से कई लोग सड़कों पर आ गए। जिनकी मदद के लिए बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आगे आई। उर्वशी ने तूफान से प्रभावित हुए इलाकों में जाकर खाना बांटा।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें वह गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से खाने के पैकेट बांटते नजर आ रही है।
इन बेसहारा लोगों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। सिर्फ लोगों को ही नहीं बल्कि स्ट्रीट डाॅग्स के प्रति भी एक्ट्रेस ने दरियादिली दिखाई और उन्हें अपने हाथ से खाना खिलाया। एकट्रेस के इस नेक काम की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले भी उर्वशी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले उत्तराखंड में लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किए थे। वहीं अगर बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में दिखाई देंगी।