मुमताज के आगे फीकी पड़ी उर्मिला- शिल्पा की खूबसूरती, 77 साल की एक्ट्रेस ने रैंप पर लगा दी आग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:31 PM (IST)

नारी डेस्क: दिग्गज बॉलीवुड स्टार मुमताज ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के शो में शोस्टॉपर के तौर पर रनवे पर कदम रखा। उन्होंने काले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें भारतीय सिनेमा की सदाबहार शैली दिखाई गई। 77 साल की मुमताज की खूबसूरती के आगे उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शेट्टी भी फिकी रही। 

PunjabKesari
 मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन की लॉन्च के दौरान मुमताज जैसे ही  रैंप पर उतरीं तो देखने वाले बस उन्हें ही देखते रह गए। वह गुलाबी और हरे रंग की जीवंत फूलों की कढ़ाई से काली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। हसीना ने खुले पल्लू के साथ साड़ी को ड्रैप किया और साथ में फुल स्लीव्स का प्लेन ब्लैक ब्लाउज पहना। 

PunjabKesari


अपने साड़ी लुक को मुमताज ने क्लासी रूबी नेकलेस के साथ स्टाइल किया और साथ में रिंग भी स्टाइल की।  हसीना बढ़ती उम्र में भी फैशन गोल्स दे रही थी,। रैंप पर उनकी एंट्री देखते ही रेखा ने खड़े होकर जोर-जोर से ताली बजाना शुरू कर दिया। साथ में रैंप शेयर कर रही शिल्पा शेट्टी, खुशी कपूर और उर्मिला मातोंडकर भी कोई खास कमाल न कर सकीं। सभी की निगाहें सिर्फ मुमताज पर ही टिकी हुई थी। 

PunjabKesari
मुमताज ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा- "मुझे @manishmalhotra05 के शो में शोस्टॉपर बनने का सौभाग्य मिला, उनकी क्रिएशन हमेशा बेहतरीन होती हैं। इस पर, डिजाइनर ने कमेंट करते हुए लिखा- "यह सच में सम्मान की बात है... आपके लिए शो का हिस्सा बनना, जो भारतीय सिनेमा की शैली की थीम पर आधारित था, जो (आपके) बिना अधूरा है।" मनीष ने फिर मुमताज, उर्मिला मातोंडकर, शिल्पा शेट्टी और खुशी कपूर के साथ सिनेमा के विभिन्न युगों को प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर साझा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static