उर्मिला मातोंडकर ने सीबीआई पर साधा निशाना, दाभोलकर हत्याकांड को किया याद
punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 06:07 PM (IST)
सीबीआई को सुशांत केस की मंजूरी मिलने के बाद से फैंस को अब उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं कई स्टार्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सपोर्ट किया है। अब इस बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर सुशांत केस को लेकर सीबीआई पर निशाना साधा है।
अपने ट्विटर अकाउंट से उर्मिला ने ट्वीट कर लिखा, 'सीबीआई 7 साल के बाद भी नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने में विफल रही है। लेकिन अब ऐसे लोगों की आवाज मजबूत होगी। आज सभी आवाज़ों को याद करती हूं, जिनकी वजह से उनकी हत्या की गई थी गोविंद पानसरे, कलबुर्गी, गौरी लंकेश।'
It’s 7 years since inhuman n cowardly murder of #DrNarendraDabholkar
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) August 20, 2020
CBI has failed to reach mastermind behind it. But his voice will get stronger n reach wider. Remembering all voices of Reason which were murdered Pansare,Kalburgi,Gauri Lankesh#नरेंद्रदाभोलकर 🙏🏼 #महाराष्ट्र pic.twitter.com/hPiCfzqAI7
आपको बता दें डाॅक्टर नरेंद्र दाभोलकर लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करते थे। साल 1989 में उन्होंने महाराष्ट्र अंधविश्वास निर्मूलन समिति भी बनाई थी। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। एक दिन 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह के समय जब वह टहल रहे थे तो उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।