Sawan के मंगलवार में ये सरल उपाय से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 06:46 PM (IST)

सावन का महीना शिव जी का है। सावन के सोमवार को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है, वहीं मंगलवार का भी अपना खास महत्व है। इस महीने में मंगलवार को विधि- विधान से पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस महीने में हनुमान की पूजा करने के साथ आपको भोलेनाथ की भी कृपा मिलेगी। 18 जुलाई से अधिक मास शुरु हो गया था जो अब 16 अगस्त तक रहेगा। इसके बीच में पड़ने वाले मंगलवार का महत्व और भी ज्यादा है...

सावन में पड़ने वाले मंगलवार पर करें ये उपाय

- इस दिन हनुमान जी को चमेलू के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाएं, आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपका कल्याण होगा।

- मंगलवार के दिन यदि आप यज्ञ और अनुष्ठान करवाते हैं तो सर्वश्रष्ठ फल की प्राप्ति होती है।

- इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरुर करें, इससे आपके सारे ग्रह दोष दूर हो जाएंगे और घर में सकारात्मकता आएगी।

- सावन के सोमवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति से सिंदूर लेकर माता सीता के चरणों में लगाएं और मनोकामना मांगे। आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।

- सावन में पड़ने वाले मंगलवार के दिन शाम के समय सरसों के तेल में लौंग डालें और दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती करें। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और सारे कष्ट दूर होंगे।

Content Editor

Charanjeet Kaur