खाने के बाद संतरे के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल!

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 02:14 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: संतरा सर्दियों में ज्यादा खाया जाता है और इससे जुड़े फायदों के बारे में भी सभी जानते होंगे लेकिन इसके छिलको से होने वाले अनगित फायदों से बहुत से लोग अंजान होगे। संतरे के छिलके को घर की सफाई से लेकर फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते है संतरे के छिलके के अनगिनत फायदे। 

 

1. एयर फ्रैशनर

संतरे के छिलके को एयर फ्रैशनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ संतरे के छिलके, चंदन या दालचीनी को इकट्ठा करके पॉटपुरी बनाकर घर के कमरों में रखें। इससे घर महका-महका लगेगा। 

 

2. सिंक साफ करें

संतरे के ताज़े छिलको को लेकर उसका अंदर का भाग सिंक साफा करने के लिए इस्तेमाल करें। संतरे का तेल गंदी सतहों की सफाई करने का प्राकृतिक कारक है। 


  
3. खाद

संतरे के छिलके में नाइट्रोजन भरपूर होता है, जो पौधों में पत्तियों के निर्माण में सहायक होता है। इसके अलावा संतरे के छिलके में कई पोषक तत्व होते हैं, बगीचे में खाद का काम करते है। 

 

4. कीड़ों से छुटकारा 

संतरे में प्राकृतिक एसिड होता है, जो मच्छरों, मक्खियों और अन्य कीड़ों को दूर रखता है। आप संतरे के रस से स्प्रीट्सर बना सकते हैं, इसे छिड़क सकते हैं। 

Punjab Kesari