अब स्लीवलेस पहनने में न शर्माएं! ये आसान घरेलू नुस्खा करेगा अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 12:54 PM (IST)

नारी डेस्क: आजकल स्लीवलेस टॉप्स, कुर्तियां और ड्रेसेज़ फैशन में हैं, लेकिन कई महिलाएं और लड़कियां इन्हें पहनने से हिचकिचाती हैं। वजह? काले अंडरआर्म्स। ये कोई मामूली परेशानी नहीं है, बल्कि इससे आत्मविश्वास भी प्रभावित होता है। इसी कारण महिलाएं कई बार मनपसंद कपड़े पहनने से बचती हैं।
क्रीम और डियो से नहीं मिलता स्थायी समाधान
बाजार में अंडरआर्म्स को गोरा करने वाले कई क्रीम, स्प्रे और डियो मौजूद हैं। हालांकि ये सिर्फ अस्थायी (टेम्परेरी) असर करते हैं और लंबे समय में कोई खास फायदा नहीं देते। उल्टा इनसे स्किन पर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी बना रहता है।
आयुर्वेद देगा स्थायी और सुरक्षित नतीजे
अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स से थक चुके हैं, तो अब वक्त है कि घर में मौजूद चीजों से बने आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं। डॉ. उपेंद्र बहादुर, एक आयुर्वेदिक एक्सपर्ट, ने हाल ही में एक वीडियो में ऐसा नुस्खा बताया है जिसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से अंडरआर्म्स का कालापन हमेशा के लिए दूर हो सकता है।
नुस्खे में क्या-क्या लगेगा?
इस आसान घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए ज़रूरत होगी इन चीजों की:
1 चम्मच हल्दी
1 चम्मच बेसन
थोड़ा टमाटर का रस
1 चम्मच दूध
(मात्रा जरूरत के अनुसार घटा-बढ़ा सकते हैं)
कैसे बनाएं पेस्ट?
एक बाउल में हल्दी और बेसन को मिलाएं। फिर इसमें टमाटर का रस डालें और अच्छे से मिलाएं। जब गाढ़ा पेस्ट बन जाए, तो इसमें दूध मिला लें। आपका पेस्ट तैयार है! इसे अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
इन चीजों के फायदे क्या हैं?
हल्दी (Turmeric)
एंटीसेप्टिक और स्किन ब्राइटनिंग एजेंट
स्किन की गहराई से सफाई करता है
काले धब्बे और दाग हल्के करता है
बेसन (Gram Flour)
नेचुरल ब्लीचिंग गुण
डेड स्किन हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है
स्किन की रंगत निखारता है
टमाटर का रस (Tomato Juice)
टैनिंग और डेड स्किन हटाने में मददगार
नेचुरल ब्लीच और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
त्वचा को चमकदार बनाता है
दूध (Milk)
लैक्टिक एसिड से भरपूर
डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा को सॉफ्ट और फेयर बनाता है
नमी बनाए रखता है
अब स्लीवलेस पहनने में नहीं होगी हिचकिचाहट
इस घरेलू उपाय की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सस्ता, सुरक्षित और प्राकृतिक है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और नियमित उपयोग से असर साफ नजर आता है। अब महिलाएं और लड़कियां आत्मविश्वास के साथ अपने पसंदीदा स्लीवलेस कपड़े पहन सकती हैं।