भोलेनाथ के भक्तों के लिए बुरी खबर! बेमौसम बारिश के चलते 5 माई तक केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन बंद

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 02:04 PM (IST)

उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी की गतिविधयां थमने का नाम नहीं ले रही। मौसम के इस मिजाज को देखते हुए अधिकारियों ने चारधाम के तीर्थयात्रियों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों से सुरक्षा के लिए फिलहाल जहां है, वहीं पर रहने की अपील की है।

PunjabKesari

यात्रियों के लिए गाइडलाइंस 

मौसम के विभाग ने 3500 मीटर के ऊपर स्थित स्थानों पर बर्फवारी, बारिश की भविष्यवाणी करते हुए हुए राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि तीर्थयात्रियों, विशेष रूप से केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लेने और ठहरने की पहले से व्यवस्था करने के बाद ही यात्रा पर आगे बढ़ें, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए राज्य में अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

इस दौरान हिमालयी क्षेत्र के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी या बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं। केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि वो मौसम अच्छा होने के बाद ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें।

PunjabKesari

5 माई तक बेमौसम बर्फबारी के चलते रजिस्ट्रेशन बंद 

05 मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक बेमौसम बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं। हालांकि, इस बिगड़े मौसम में भी यात्रा जारी है। सुबह से ही भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और भीषण ठंड और बर्फबारी में बाबा केदार के दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं। केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अब केदारनाथ धाम के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर पांच मई तक रोक लगा दी गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static