Mc Donald's से महिला ने मंगाया फूड तो Order देख हुई हैरान, सोशल मीडिया पर शेयर किया Experience

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2023 - 04:20 PM (IST)

ऑनलाइन फूड का चलन इन दिनों इतना बढ़ गया है कि हर कोई इसे ही महत्व दे रहा है। लेकिन जब आपके द्वारा मंगवाया गया खाना मुसीबत खड़ी कर दे तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही 35 साल की इंग्लैंड की रहने वाली एक मां जेम्मा किर्क बोनर के साथ हुआ है। इस महिला ने इंग्लैंड के बैरो ईन फर्नेस के मैक्डॉनल्ड्स रेस्तरां से एक हैप्पी मील खरीदा। लेकिन जब वह मील लेकर अपने घर पहुंची और अपने 1 साल के बेटे कालेब और 3 साल के बेट जैक्सन को खाना खिलाना शुरु किया तो उसने अपने हैप्पी मील में एक परेशान करने वाली चीज देखी। उसके हैप्पी मील में सिगरेट बट छिपी हुई थी जिससे वह काफी परेशान हो गई। उस महिला ने खुद अपनी परेशानी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

फेसबुक पर शेयर की पोस्ट 

इस महिला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट पर उसने वह तस्वीर भी दिखाई है जिसमें सिगरेट बट नजर आ रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जेम्मा ने लिखा कि - 'खिलौना भूल जाओ, अब ज्यादा स्वाद के लिए सिगरेट के सिरे और राख के साथ आता है। शिकायत करने के लिए फोन किया लेकिन मुझसे बहुत बुरी तरह से बात की गई फिर उसने फोन रख दिया।'

लोगों ने दिखाई प्रतिक्रिया 

जेम्मा के द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'आप इस तस्वीर को आगे शेयर करें और अपनी शिकायत डालें। यह किस मैक्डॉन्लड से लिया था।'   

अन्य ने लिखा कि - 'ओमेजी यह बहुत ही बुरा है।' 

एक ने लिखा कि - 'आप इसको ट्विटर पर शेयर करें। कंपनियों को सोशल मीडिया के लिए खराब प्रचार से नफरत है।'

कंपनी ने जताया अफसोस 

डाल्टन रोड रेस्टोरेंट के फ्रेंचाइजी मार्क ब्लेंडल ने कहा कि - 'खाद्य सुरक्षा हमारे लिए बहुत ही जरुरी है और हम अपने बैरो इन फर्नेस रेस्टोरेंट में गुणवत्ता नियंत्रण करने और अपने ग्राहकों को अच्छी चीजें देने पर ही जोर देते हैं। हम ग्राहक को ग्राहक सेवा से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ताकि हम ठीक से जांच कर सकें और इस परेशानी का समाधान ढूंढने में उनकी मदद कर सकें।' 

Content Writer

palak