UK Rider अनुराग डोभाल ने रचाई सीक्रेट सगाई, सोशल मीडिया पर Viral हुई तस्वीरे
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:35 PM (IST)

नारी डेस्क: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल के फैंस के लिए एक शानदार खबर आई है। यूके राइडर के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर अनुराग डोभाल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सीक्रेट सगाई कर ली है। इस खास पल की झलक अब उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा की है, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं।
सगाई के खूबसूरत पलों की झलक
अनुराग डोभाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी सगाई के शानदार और यादगार पल दिखाए गए हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमेशा साथ रहेंगे 5-3-3025।” इस संदेश से साफ जाहिर होता है कि वे अपनी मंगेतर के साथ हमेशा के लिए जुड़ने का वादा कर चुके हैं।
बिग बॉस 17 के सीजन में भाग लेने के बाद अनुराग डोभाल को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी, और अब जब उनकी सगाई की खबर सामने आई है, तो उनके फैंस बहुत खुश हैं। अनुराग की सगाई ने उनके फैंस को एक नया खुशहाल मौका दिया है, जिससे उनके फॉलोअर्स उन्हें लाइफ के इस नए फेज के लिए बधाई दे रहे हैं।
कौन है रितिका चौहान
अनुराग डोभाल की मंगेतर का नाम रितिका चौहान है, और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस खास मौके पर अनुराग ने एक ऑल ब्लैक कलर का इंडियन आउटफिट पहना था, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था। वहीं, रितिका ने एक प्यारे से पेस्टल कलर के लहंगे में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीता। उनका दुपट्टा भी काफी जच रहा था, जो इस सगाई के मौके को और खास बना रहा था।
ये भी पढ़े: IPS पिता की Actress बेटी की काली करतूत सोना तस्करी में हुई गिरफ्तार पिता ने, कहा- मेरे करियर पर दाग...
हाल ही में अनुराग डोभाल ने टेली टॉक से बातचीत करते हुए अपनी शादी की योजना के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "बिल्कुल, मैं मुनव्वर फारुकी की तरह नहीं हूं कि बाहर आकर कुछ और कहूं और अंदर जाकर कुछ और। मैंने अपनी मंगेतर की इज्जत हमेशा रखी है, और आगे भी उसे पूरा सम्मान दूंगा। इस साल शायद हम शादी कर लें।”
अनुराग डोभाल, जो यूके राइडर के नाम से जाने जाते हैं, एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं और सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा रहे थे। उनका सोशल मीडिया पर काफी बड़ा फॉलोविंग है और उनकी हर पोस्ट पर फैंस का जमकर प्यार मिलता है।
अनुराग और रितिका की सगाई, उनके जीवन में एक नए और खुशहाल सफर की शुरुआत है। उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, और हर कोई इंतजार कर रहा है कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधें।