Trend Alert: छोटा हो या बड़ा, हर घर के लिए परफेक्ट हैं U Shape किचन

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 03:25 PM (IST)

सबसे आम किचन लेआउट में से एक U-आकार की रसोई है। यू-आकार की रसोई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे छोटे-बड़े दोनों स्पेस के लिए डिजाइन किया जा सकता है। साथ ही इससे किचन में स्पेस भी ज्यादा होती है क्योंकि इसमें बेंचटॉप्स तीन तरफ होते हैं, जिससे खाना पकाने के लिए ज्यादा जगह बच जाती है। तीन तरफ बेंचटॉप होने से खाना पकाने की पर्याप्त जगह मिलती है और आपके सभी उपकरण आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

PunjabKesari

यू-आकार की रसोई में आप आसानी से सिंक, ओवन / कुकटॉप और रेफ्रिजरेटर को स्टोर कर सकती हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यू-आकार की रसोई में एक2-3 लोग आसानीसे काम कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी परिवार बड़ा है तो यू-आकार का लेआउट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको U-Shape किचन के कुछ आइडियाज दिखाते हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपने किचन का लेआउट बदल सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static