एक्ट्रेस लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 10:02 AM (IST)

इस साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबरें सामने आ रही हैं। बहुत से स्टार्स ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं हाल ही में फैंस के लिए एक और दुखद खबर सामने आई है। दरअसल एक्ट्रेस लीना आचार्य अब इस दुनिया में नहीं रहीं। हिचकी, गंदी बात, आपके आ जाने से और मेरी हानिकारक बीवी जैसी फिल्मों में नजर वाली लीना को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करावाया गया था जहां किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई। 

एक्ट्रेस लीना की मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। खबरों की मानें तो लीना आचार्य तकरीबन पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थीं। 

मां ने दान की थी किडनी लेकिन...

वहीं अपनी बेटी की जान बचाने के लिए लीना की मां ने कुछ समय पहले अपनी किडनी भी दान की थी लेकिन इससे भी उनकी जान नहीं बच पाई और बीते दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

एक्टर रोहन मेहरा ने जताया दुख 

एक्ट्रेस लीना के साथ काम कर चुके उनके सभी दोस्तों को यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं रही हैं। हाल ही में इसी खबर पर दुख जताया था एक्टर रोहन मेहरा ने। उन्होंने इस संबंध में एक तस्वीर भी शेयर की है। वहीं लीना के फैंस भी इस खबर से बेहद दुख में हैं। 

Content Writer

Janvi Bithal