चमेली के फूलों से यूं करें Wedding Decor

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 02:44 PM (IST)

वेडिंग के दौरान लोग दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट से ज्यादा शादी की सजावट पर ध्यान देते है। वैसे तो शादी की डेस्टिनेशन को सजाने में बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है। लोग अक्सर महंगे फूलों जैसे गुलाब, आर्किड या लिली से ही सजावट करते है। उन्हें लगता है कि यह ज्यादा खूबसूरत है। मगर चमेली के फूलों पर लोगों का कम ध्यान जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चमेली के फूलों से वेडिंग वाली जगह की सजावट करने के बहुत कम आइडियाज लोगो को पता होते है। ऐसे में हम आज आपके लिए चमेली से वेडिंग डेकॉर करने के आइडियाज लाए है। यह शादी वाली जगह पर चार चांद लगा देगा। 

मंडप की सजावट 

मंडप की सजावट के लिए आप चमेली के फूलों का इस्तेमाल कर सकते है। आप इन्हें किन्हीं और फूलों के साथ भी कॉम्बिनेशन बना कर सजावट कर सकती है। हो सके तो अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग डिजाइन से चमेली के फूलों से सजावट करें। 

पर्दे नहीं चमेली के झालर करें इस्तेमाल 

आप पर्दे की जगह चमेली से बने हुए झालर लगा सकती है। फिर और चीजों के साथ चमेली को मैच कर उन्हें किसी भी जगह लगा सकती है। 

डाइनिंग हॉल 

डाइनिंग हॉल खाने वाली जगह पर चमेली की सजावट बहुत सोबर और खूबसूरत लगेगी। 

टेबल-चेयर की सजावट 

आप टेबल या चेयर की सजावट भी चमेली के फूलों से कर सकते है। 

धमाकेदार एंट्री

अपनी वेडिंग की एंट्री को शानदार बनाना चाहते है तो चमेली के फूलों से सजावट करें। 


 
वास की जगह चमेली आइटम 

वास को भी चमेली से और फूलों के साथ सजा सकते है। 

 

Content Writer

shipra rana